लखनऊ समेत सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान शुरू, सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम

लखनऊ समेत सभी जिलों में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव को लेकर शनिवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम चार बजे तक होगा। सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस व एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं। वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

 

लखनऊ,  शनिवार को सुबह आठ बजे से विधान परिषद चुनाव के लिए लखनऊ में बनाए गए दस मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है। क्षेत्र पंचायत मलिहाबाद, माल, बख्शी का तालाब, चिनहट, काकोरी, सरोजनीनगर, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, नगराम और हजरतगंज स्थित नगर निगम कार्यालय में केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में कुल मतदाताओं की संख्या 4018 है। लखनऊ जनपद में पांच जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, वहीं उन्नाव जनपद में छह जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साथ ही 27 माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती भी की गई है। हालांकि अभी तक लखनऊ समेत सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।

 

वहीं बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसकेे अलावा विधायक राजेश्वर सिंह, साथ में महापौर संयुक्ता भाटिया व अन्य भी मतदान के लिए केंद्र पहुंच गए हैं।मलिहाबाद प्रधान संघ अध्यक्ष दिव्या सिंह सहित अन्य प्रधानों ने भी मतदान कर दिया है।

गोंडा/बलरामपुर : गोंडा व बलरामपुर जिले में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया। बूथ पर धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है। मतदान शाम चार बजे तक होगा। केंद्र पर सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस के अलावा एसएसबी के जवान भी तैनात किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

गोंडा में इस बार 4908 मतदाता तीन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। रिटर्निंग आफिसर/डीएम गोंडा डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि गोंडा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें

गोंडा के 17 व बलरामपुर के नौ मतदान केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर 4908 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की निगरानी के लिए गोंडा में पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं, बलरामपुर में मतदान केंद्रवार माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। मतदान के बाद गोंडा और बलरामपुर की मतपेटिकाएं गोंडा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में जमा की जाएगी।

पहचान के लिए लाने होंगे दस्तावेज : एआरओ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मतदाता को पहचान के लिए पंचायत या नगर निकाय से जारी आइडी कार्ड के अलावा वोटर आइडी, आधारकार्ड या अन्य फोटोयुक्त दस्तावेज लाने होंगे।

भाजपा व सपा में है मुकाबला : गोंडा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भाजपा से पूर्व विधायक अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, सपा से डा. भानु कुमार और निर्दलीय आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव शामिल हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच में है।

सुलतानपुर : अमेठी-सुलतानपुर विधान परिषद सदस्य पद के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया। दोनों जिलों के कुल 28 मतदान केंद्रों पर 3895 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में भाजपा ने निवर्तमान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, सपा से शिल्पा प्रजापति के अलावा इंद्र कुमार शुक्ला व देवी प्रसाद पांडेय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा रहे हैं। अमेठी में 13 व सुलतानपुर में 15 कुल 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 2220 व अमेठी में 1675 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बहराइच : विधान परिषद सदस्य बहराइच-श्रावस्ती के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया। बूथों पर जनप्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं। भाजपा प्रत्याशी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी व सपा के अमर यादव चुनाव मैदान में हैं। यहां के 15 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी भ्रमण कर मतदान का जायजा ले रहे हैं। बहराइच में 2776 एवं श्रावस्ती में 983 समेत कुल 3769 मतदाता एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे।

सीतापुर : विधान परिषद के द्विवार्षिक स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए कुल 3891 मतदाता हैं। जिला पंचायत के नेहरू हाल में और ब्लाक कार्यालयों पर बनाए गए बूथों पर मतदान चल रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम भरत तिवारी ने बताया, वीडीयोग्राफी के बीच मतदान कराया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, सांसद राजेश वर्मा और नगर विकास राज्यमंत्री सदर विधायक राकेश राठौर गुरु जिला पंचायत नेहरू हाल में मतदान किया है। सांसद अशोक रावत मिश्रिख ब्लाक में, विधायक सुरेश राही हरगांव ब्लाक में, विधायक अनिल वर्मा लहरपुर में और विधायक रामकृष्ण भार्गव मछरेहटा ब्लाक में वोट किया है। विधायक शशांक त्रिवेदी महोली में, विधायक ज्ञान तिवारी रेउसा में, विधायक निर्मल वर्मा बिसवां में और विधायक आशा मौर्या महमूदाबाद में एवं विधायक मनीष रावत सिधौली ब्लाक के बूथ पर वोट किया है।

 

बाराबंकी : एमएलसी चुनाव के लिए मतदान स्थलों पर वोटिंग शुरू हो गई। कुछ केंद्रों पर सन्नाटा रहा तो अधिकांश केंद्रों पर लगभग चार प्रतिशत मतदान हुआ। 2854 वोटर मतदान करेंगे। भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अंगद सिंह, सपा से राजेश यादव राजू, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हैदरगढ़ के सरायरावत खेरवा के रामधीरज चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *