लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन संयुक्त मंत्री पद चुनाव में जीत की हासिल – अधिवक्ता तुषार प्रताप सिंह।

24 नवंबर को हुए चुनाव में संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए 21 लोगो ने दावेदारी की थी।जिनको चयन के लिए 3066 मतदाता थे। चुनाव के बाद 27 नवंबर को हुई मतगणना में तुषार प्रताप सिंह को 669 मत मिले और 60 मतों से विजय हुए।

आवाज –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता – महेन्द्र कुमार

हसनगंज (उन्नाव) – कस्बा मोहान निवासी अधिवक्ता तुषार प्रताप सिंह ने लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन में संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर चुनाव में जीत दर्ज की। निर्वाचित होने की सूचना से कस्बेवासियों में खुशी को लहर दौड़ गई। सोमवार शाम को कस्बे में पहुंचते ही चौराहे पर कस्बेवासियों ने फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया। तथा बैंड बाजे व अतिस्बाजी छुड़ाते हुए पैदल घर तक गए।
नगर पंचायत मोहान निवासी अधिवक्ता तुषार प्रताप सिंह ने सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ में हुई चुनाव में संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर 60 मतों से अंशुल साहू को हरा कर जीत दर्ज की।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर अरविंद कुशवाहा और अमरेश पाल महामंत्री पद पर जीत दर्ज की।
24 नवंबर को हुए चुनाव में संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए 21 लोगो ने दावेदारी की थी।जिनको चयन के लिए 3066 मतदाता थे। चुनाव के बाद 27 नवंबर को हुई मतगणना में तुषार प्रताप सिंह को 669 मत मिले और 60 मतों से विजय हुए।जिसके बाद सोमवार देर मोहान चौराहे पर चेयरमैन समर जीत यादव,सर्वेश रावत, हर्ष श्रीवास्तव, उमंग साहू , लक्की शर्मा, विक्की सिंह ,संदीप निगम आदि ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
निर्वाचित होने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत,सोनू सिंह,जवाहर साहू , शशांक सिंह, जितेंद्र रावत,संजीत रावत,सुधीर राठौर,दिनेश गौतम,सुरेश गौतम आदि ने आवास पर पहुंचकर हर्ष वक्त कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *