लखनऊ का चारबाग स्टेशन जय श्री राम’ के जयघोष से गूंज उठा। आस्था स्पेशल ट्रेन के दोपहर करीब 12.10 बजे चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आते ही सारा वातावरण राम मय हो गया। लखनऊ पहुंचने पर इस पल को यादगार बनाने के लिए श्रद्धालुओं ने सेल्फी भी खूब ली। इससे पहले सुबह करीब चार बजे हरिद्वार से आस्था स्पेशल लखनऊ होकर रवाना हुई।
लखनऊ। श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन कराने के लिए भगत की कोठी से अयोध्या की आस्था स्पेशल ट्रेन लखनऊ से गुजरी। इस ट्रेन के दोपहर करीब 12.10 बजे चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आते ही सारा वातावरण राम मय हो गया।
स्टेशन जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। लोग मंदिर वहीं बनाएंगे, फिर भगवा लहराएंगे कहते हुए भी नजर आए। सभी यात्रियों के लिए इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में भी रेलवे ने बेडरोल दिया गया था। लखनऊ स्टेशन से सभी यात्रियों के लंच और पानी दिया गया। लखनऊ पहुंचने पर इस पल को यादगार बनाने के लिए श्रद्धालुओं ने सेल्फी भी खूब ली। इससे पहले सुबह करीब चार बजे हरिद्वार से आस्था स्पेशल लखनऊ होकर रवाना हुई। स्टेशन निदेशक प्रशांत सिंह यात्री सुविधाओं को व्यवस्थित करने के लिए स्टेशन पर डटे रहे। उत्तर रेलवे सहित कई जोन से आस्था स्पेशल ट्रेनें अयोध्या आएंगी।