लखीमपुर में चार दिन से लापता किशोर का गन्ने के खेत में मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे,

लखीमपुर में चार दिन से लापता किशोर का क्षत-विक्षत शव गांव के ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। मृतक के परिवारजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।

 

लखीमपुर । चार दिन से लापता किशोर का क्षत-विक्षत शव गांव के ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। मृतक के परिवारजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस का दावा है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पहले से दर्ज है।

घटना थाना फरधान क्षेत्र के लालपुर गांव की है। यहां के निवासी इस्माइल उर्फ छोटू का बेटा अरमान (16) गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे घर से निकला था। लगभग तीन बजे गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास मृतक के छोटे भाई सद्दाम ने अरमान को देखा था। वहां पर गांव के ही कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। शाम को घर वापस न आने पर घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की और 20 अगस्त शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। तभी से पुलिस और परिवारजन अरमान की तलाश कर रहे थे। सोमवार की सुबह लालपुर गांव के पश्चिम नेशनल हाईवे के किनारे राइस मिल के पास यासीन के गन्ने के खेत से दुर्गंध आने पर जब लोग वहां पहुंचे तो वहां अरमान के क्षत-विक्षत शव को देखकर दंग रह गए। आनन-फानन में इसकी सूचना दूर-दूर तक फैल गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे जाम कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद वर्मा के शीघ्र कार्रवाई करवाने के आश्वासन पर किसी तरह शांत हुए। मृतक के परिवारजन घटना को लेकर पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं।

 

क्या कहते हैं जिम्मेदार: इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम का कहना है कि संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पहले से दर्ज है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *