लखीमपुर में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सभी के हितों के लिए काम कर रही है मोदी-योगी की सरकार

डिप्टी सीएम के अलावा जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व कई जिलों के सांसद भी जनसभा में मौजूद रहे। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश मे जितना विकास 70 सालों में नहीं हो पाया उतना भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया है।

 

लखीमपुर, गोला विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार सभी के लिए सभी के हितों को साधकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम करती है।

सर्वांगीण विकास सरकार का मूल मंत्र है। सरकार गरीब कल्याण की योजनाएं बिजली पानी, सड़क, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री राशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान आदि योजनाएं उपलब्ध कराने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास मोदी के 8 साल योगी के 5 साल के कार्य का मौका और अनुभव है। पहले अन्य पार्टियां देश के खजाने को लूटने का कार्य करती थी। अब सरकारी खजाना देश व प्रदेश के विकास पर लगाया जाता है।

भाजपा विकास और सुशासन देने का काम कर रही है। विकास की गति दोगुनी हुई है। किसानों की आय बढ़ी है। हिंदुस्तान का गरीब मजदूर किसान मातृशक्ति बुजुर्ग नौजवान शोषित वंचित लोग मोदी का गुणगान करते हैं। सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है, भ्रष्टाचारियों के यहां जांच में करोड़ों रुपया निकल रहा है। घोटाले बाजों व भूमाफियाओं व अपराध में लिप्त पेशेवर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। जिससे विपक्षी भी बौखलाए हुए हैं।

 

विशिष्ट अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश मे जितना विकास 70 सालों में नहीं हो पाया उतना भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया है। सरकार ने गरीबों को रोटी, मंदिर दर्शन, टीकाकरण कारीडोर, भीमराव अंबेडकर सरदार पटेल के भव्य प्रतिमा लगाने व सम्मान दिलाने का काम किया है।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने, जिलों का नाम बदलने का काम किया। सरकार ने गरीब किसान शोषित, वंचित को श्रमिक कार्ड, किसान सम्मान निधि, सामूहिक शादी विवाह अनुदान, मेडिकल कालेज बनवा कर अपने इरादे बताए। पहले सैलानियों को ताज महल दिखाया जाता था अब सरदार पटेल प्रतिमा, सरोवर व अन्य धार्मिक स्थल दिखाए जाते हैं।

सरकार ने कोरोना काल में 80 करोड़ों लोगों को भोजन देने का काम किया। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन देशभक्ति चलाने का काम किया। सभा को सांसद रेखा वर्मा, सांसद राजेश वर्मा, संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व सांसद जुगल किशोर, विधायक विनोद शंकर अवस्थी, विधायक शशांक वर्मा, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सौरभ सिंह सोनू, विधायक मंजू त्यागी एवं एमएलसी अनूप गुप्ता, प्रत्याशी अमन गिरि, सुरजन लाल वर्मा ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *