बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार बढ़ रहे कोर्ट केस और शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लेने वाले 18 शिक्षाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही कोर्ट में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) के माध्यम से हो रही शिकायतों के निस्तारण में भी यह दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार बढ़ रहे कोर्ट केस और शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लेने वाले 18 शिक्षाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही कोर्ट में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) के माध्यम से हो रही शिकायतों के निस्तारण में भी यह दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी की गई है उसमें 10 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व आठ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को नोटिस जारी की गई है।
इन जिलों के अधिकारियों को भेजा गया नोटिस
जिन आठ मंडलों के सहायक शिक्षा निदेशकों को नोटिस जारी की गई है, उनमें अलीगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, आगरा, आजमगढ़, मथुरा, गोरखपुर और झांसी मंडल शामिल हैं। वहीं जिन 10 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी की गई है उनमें बुलंदशहर, मीरजापुर, कुशीनगर, आजमगढ़, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, हमीरपुर व मथुरा शामिल हैं। बीते 13 जुलाई व 14 जुलाई को कोर्ट में लंबित मामलों व शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को लेकर शासन स्तर पर बैठक हुई थी लेकिन इन जिलों व मंडलों के शिक्षाधिकारियों ने इसमें प्रतिभाग नहीं किया।