लीड्स टेस्ट में रोहित शर्मा के पास कपिल देव को पीछे छोड़ने का मौका, एक छक्का लगाते ही बनाएंगे रिकार्ड,

अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं जिसमें तीसरे टेस्ट की शुरुआत 25 अगस्त से लीड्स में होगी। लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा।

 

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों की चार पारियों में बहुत ज्यादा प्रभावित तो नहीं किया है। लार्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 83 रन बनाए थे, लेकिन इसकी दूसरी पारी में ही वो 21 रन पर आउट हुए तो वहीं नाटिंघम टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन और नाबाद 12 रन की पारी खेली थी। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं जिसमें तीसरे टेस्ट की शुरुआत 25 अगस्त से लीड्स में होगी। लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा।

रोहित शर्मा निकल सकते हैं कपिल देव से आगे

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 61 छक्के लगाए हैं और उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व अब तक 41 टेस्ट मैचों में किया है। वहीं कपिल देव की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 131 टेस्ट मैचों में 61 छक्के लगाए थे। अब लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एक छक्का लगा दिया तो वो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ जाएंगे।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के लगाए थे तो वहीं एम एस धौनी 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के लगाकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 69 छक्के लगाए थे। वहीं इस वक्त संयुक्त रूप से रोहित शर्मा व कपिल देव चौथे नंबर पर हैं और दोनों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 61-61 छक्के दर्ज हैं।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

वीरेंद्र सहवाग- 104 टेस्ट- 91 छक्के

एम एस धौनी- 90 टेस्ट- 78 छक्के

सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट- 69 छक्के

रोहित शर्मा- 41 टेस्ट- 61 छक्के

कपिल देव- 131 टेस्ट- 61 छक्के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *