लॉक डाउन पालन करवाने में पुलिसकर्मियों की मुसीबत,

इत्तेफाक से वहाँ से कुछ पत्रकार जा रहे थे ,उन लोगों ने जब आसपास के लोगों से पूछना आरम्भ किया तो पता चला सब्जी का ठेला महिला ने खुद पलटा है ! लोगों की इस तरह की हरकतों के कारण पुलिसकर्मी लॉक डाउन का पालन करवाने में अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं

लख़नऊ, ( अनिल मेहता ) उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर आरोप लग रहा है कि वे लॉक डाउन का पालन ठीक से नहीं करवा रहे हैं ! एक अाँखो देखी घटना एक चौकी इन्चार्ज अपने क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन करवाते हुये एक सब्जी के ठेले पर पहुँचे ! उन्होने सब्जी का ठेला लगाये हुई महिला से कहा लॉक डाउन लगा है ! आप सब्जी के ठेला लगा कर भीड़ लगाये हो लॉक डाउन चल रहा है ! चौकी इन्चार्ज के इतना कहते ही उस महिला ने सब्जी का ठेला स्वयं पलट दिया और चौकी इन्चार्ज से बुरी तरह अभद्रता करने लगी ! चौकी इन्चार्ज पर आरोप लगाने लगी आपने मेरा ठेला पलट दिया है !इत्तेफाक से वहाँ से कुछ पत्रकार जा रहे थे ,उन लोगों ने जब आसपास के लोगों से पूछना आरम्भ किया तो पता चला सब्जी का ठेला महिला ने खुद पलटा है ! लोगों की इस तरह की हरकतों के कारण पुलिसकर्मी लॉक डाउन का पालन करवाने में अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं अगर पुलिसकर्मी सख्ती करता है तो उस पर अभद्रता का आरोप लगता है ! और अगर सख्ती नहीं करता है तो लॉक डाउन का उल्लंघन होता है !

इसी तरह दो पहिया वाहन पर सड़क पर तीन सवारियों को बैठा फर्राटा भरते लोगों को पुलिसकर्मी जब रोकते हैं ते किसी रसूखदार का फोन आ जाता है ! ऐसे पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन पालन करवाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को इसका हल निकालना होगा ! अन्यथा लॉक डाउन का पालन करवाना पुलिसकर्मियों के लिये टेढ़ी खीर साबित होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *