वनडे प्रारूप की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी अब तक गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। इस टीम के 218 खिलाड़ी अब तक गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 176 रन पर आल आउट हो गई। इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए और उन्होंने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने निराश किया और वो चहल की गेंद पर अपनी पारी की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और गोल्डन डक का शिकार हुए। वनडे क्रिकेट में वो वेस्टइंडीज की तरफ से 218वें बल्लेबाज थे जो गोल्डन डक का शिकार हुआ।
वनडे में सबसे ज्यादा गोल्डन डक
वनडे प्रारूप की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी अब तक गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। इस टीम के 218 खिलाड़ी अब तक गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान की टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 214 खिलाड़ी गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। वहीं श्रीलंका का नंबर तीसरा है और इसके 208 खिलाड़ी वनडे में अब तक गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।
Most Golden Ducks in ODIs (वनडे में सबसे ज्यादा गोल्डन डक)
218- वेस्टइंडीज
214- पाकिस्तान
208- श्रीलंका
किरोन पोलार्ड ने कल ली जेसन होल्डर की बराबरी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को मौजूदा वनडे कप्तान किरोन पोलार्ड भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर में तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने। यही नहीं बतौर वनडे कप्तान भी पोलार्ड के साथ तीसरी बार ऐसा हुआ और उन्होंने जेसन होल्डर की बराबरी कर ली। जेसन होल्डर भी वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे क्रिकेट में तीन बार बतौर कप्तान गोल्ड डक का शिकार बने थे।
Most Golden Ducks as West Indies Captain (सबसे ज्यादा गोल्डन डक होने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान)
3 बार- किरोन पोलार्ड
3 बार- जेसन होल्डर