भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला (IND vs SL 3rd ODI) 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम पहले से ही सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला (IND vs SL 3rd ODI) कल यानी 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम पहले से ही सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।
वहीं अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की निगाहें आखिरी मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने पर बनी हुई है। दूसरी ओर श्रीलंका भी इस मैच को जीतने और अपना सम्मान बचाने की भरपूर कोशिश करेगा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं।
1. ये सलामी जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज
सबसे पहले बात करेंगे टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की, बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका (IND vs SL 3rd ODI) के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं।
दरअसल, रोहित ने शुभमन गिल को शुरुआती दोनों मुकाबलों में मौका दिया। जहां पहले वनडे में गिल ने 70, तो वहीं दूसरे वनडे में 21 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में गिल की जगह ये कयास लगाया जा रहा है कि ईशान किशन को खेलने का मौका मिल सकता है।
2. ऐसा हो सकता है टीम का मिडिल ऑर्डरभारत और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हुए थे। लेकिन इसके बावजूद तीसरे वनडे मैच में नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना तय है। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। दरअसल रोहित शर्मा ने दूसरा वनडे मैच जीतने के बाद बयान दिया था, कि वह तीसरे वनडे मैच में बदलाव करेंगे।
नंबर 5 पर केएल राहुल खेलते हुए नजर आ सकते है, जिन्होंने दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। राहुल ने 103 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली थी। नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरते हुए नजर आ सकते है, जिन्होंने दूसरे वनडे मैच में 53 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। नंबर 7 पर अक्षर पटेल मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते है।
3. ऐसा हो सकता है टीम का गेंदबाजी सेक्शनदेखा गया है कि तिरुवनंतपुरम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है और ऐसे में रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते है। ये कयास लगाया जा रहा है तीसरे वनडे मैच में मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मिल सकता है। वहीं कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मालिक ने पिछले मच में शानदार गेंदबाजी की थी, ऐसे में उनकी जगह तय है।
भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।