मारपीट और धमकी के मामले में मदद के नाम पर दारोगा ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। दोनों मामलों में एसएसपी ने एसपी सिटी राहुल भाटी से जांच कराई। जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है। चारों को निलंबित कर विभागीय जांच भी बैठा दी है।
बरेली : वसूली के लिए अवैध रूप से हिरासत में रखने के मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मियों में दारोगा सचिन शर्मा, सिपाही अनिल पाल, शुभम कुमार व अंकित कुमार का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी को चारों ने मिलकर एक टेंपो चालक व उसके मालिक को सामान के साथ पकड़ लिया। इज्जतनगर थाने में लाकर हवालात में बैठा लिया। फिर छोड़ने के नाम पर एक एक लाख रुपए की मांग की। दूसरा मामला एक दूसरे मुकदमे से जुड़ा है।
मारपीट और धमकी के मामले में मदद के नाम पर दारोगा ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। दोनों मामलों में एसएसपी ने एसपी सिटी राहुल भाटी से जांच कराई। जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है। चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच भी बैठा दी है।