बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये ठाकुरगंज में न्यू हैदरगंज स्थित एक रिजार्ट में हुआ आयोजनविद्यालय के समीप बेबियन रिजार्ट में कार्यक्रम की शुरुआत स्वर देवी की उपासना से हुई। इससे पहले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी व समाजसेविका नम्रता पाठक ने दीप प्रज्जवलन किया
लखनऊ। ब्राइट कैरियर स्कूल, मल्हपुर न्यू हैदरगंज का वार्षिकोत्सव रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया इस दौरान यूपी बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले व विद्यालय स्तर पर उच्च अंक प्राप्त करने वाले 11 बच्चों को पुरस्कृत किया गया विद्यालय के समीप बेबियन रिजार्ट में कार्यक्रम की शुरुआत स्वर देवी की उपासना से हुई। इससे पहले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी व समाजसेविका नम्रता पाठक ने दीप प्रज्जवलन किया। मुख्य अतिथि ने यूपी बोर्ड में अपनी मेधा का परचम लहराने वाले हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थी सुरभि, तंजीला, इशिता यादव, शुभम, शकीना, श्रेया, विवेक, खुशी, गुनगुन, इज्ना खान और समरीन को पुरस्कार दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने छोटा बच्चा जान के…गीत पर मोहक नृत्य पेश किया। छठी कक्षा के बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना के जरिये एकता का संदेश दिया। कक्षा तीन के बच्चों ने गीत और भावपूर्ण नृत्य से मोबाइल फोन से लोगों का लगाव और उसके दुष्प्रभाव बताए। पांचवीं कक्षा के बच्चों ने कव्वाली से माहौल में लखनवी छटा बिखेर दी। प्रबंधिका रंजना द्विवेदी ने विद्यालय स्तर पर उच्च अंक हासिल करने वाले करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों को पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या रेखा त्रिपाठी ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति से अवगत कराते हुए अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर विद्यालय के सहायक प्रबंधक ऋतिक द्विवेदी, प्रबंध कमेटी के सुहर्ष मौजूद रहे। मंच संचालन विनीता त्रिपाठी ने किया।