उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास फ्लैट नंबर 804 में 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आवास के अंदर दाखिल हुई और शव को फंदे से उतारा। बीकेटी सीटे से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर बाराबंकी निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आवास के अंदर दाखिल हुई और शव को फंदे से उतारा।
हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया बीकेटी सीटे से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था जिसके कारण पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।वहीं, भाजपा विधायक योगेश शुक्ला सोमवार सुबह सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।