विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया अभी एक साल पहले ही उसका विवाह हुआ था पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लखनऊ ; अलीगंज के शिवलोक कॉलोनी में विवाहिता प्रीति गौतम (24) की मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई मृतका के पिता ने दामाद व अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी को पीटने और फिर जिंदा लटका देने का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर अलीगंज थाने में दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया पुलिस ने प्रीति के पति डीजे कर्मचारी अक्षय कुमार को हिरासत में ले लिया है।सीतापुर के मछरेहटा कठेला गांव निवासी रामस्वरूप ने बेटी प्रीति की शादी बीते साल 18 अप्रैल को की थी। मृतका के भाई राहुल ने बताया कि सोमवार शाम प्रीति की मां से बात हुई थी तो वह काफी परेशान लग रही थी मां ने उसे काफी समझाया भी था।
मंगलवार सुबह प्रीति के ससुर मुल्लू राम ने मायके वालों को फोन कर बताया कि प्रीति ने कमरे में फंदा लिया उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया खबर पाकर मायके वाले लखनऊ पहुंच गए एसीपी अलीगंज व्रज नारायण सिंह ने बताया कि प्रीति के पिता की तहरीर पर बेटी के पति अक्षय, जेठ हिमांशु, सास रमापति, ससुर मूल्लू राम, जेठानी पिंकी देवी, ननद सुमन देवी और ननदोई आशीष के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया अक्षय को हिरासत में ले लिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है।रामस्वरूप ने बताया कि बेटी की शादी के लिए एक बीघा जमीन दो लाख रुपये में बेची थी। हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया था, पर आरोपी दहेज के लिए प्रीति को प्रताड़ित करते थे। शादी के बाद ससुराल वालोंं की मांग पर एसी व सोने की चेन खरीदकर दी थी। कुछ वक्त पहले ढाई लाख रुपये में दामाद को लोन पर एक बाइक खरीद कर भी दी थी हर माह करीब 4800 रुपये की किश्त वह अदा कर रहे हैं।