गूरुवार को रामकोला साई मंदिर पर साईभक्तो को कथा भजन आरती प्रसाद के रूप मे भण्डारा भी बाबा के कृपा से होता है भक्तो का मानना है कि जो भी प्रसाद व ऊदी ग्रहण करता है तथा श्रद्धा विश्वास रखता है उसे कोई बीमारी नही होती है तथा मांगी हुई मुरादे भी पूरी बाबा करते है,
कुशीनगर : ( भगवन्त यादव )
गूरूवार को वाराणसी से चलकर सांई धाम रामकोला पहुंचे शिरडी साईंभक्त राजू शुक्ला बाबा ने उक्त बाते कथा प्रवचन कहते हुये रामकोला मे साईं संध्या के अवसर पर कही उन्होने अपने जीवन के चमत्कार व कोरोना काल समापन तथा विश्व शांति व जनजन मे अध्यात्मिक भावनाओ को जागृत करने व ईश्वर का साक्षात दर्शन को बताया तथा श्रद्धालुओ को कथा श्रवण के दौरान साईंदास घनश्यामबाबा ने बतायाकि। कोरोना काल को समापन हेतु शिरडी साईबाबा के भक्तो ने हवन पूजन व अरदास हेतु आरती प्रार्थना किया तथा दर्शन व कथा प्रवचन का कार्यक्रम हुआ रामकोला मे शिरडी मुम्ब ई से साई कथा वाचक विद्वान अरबिन्द जी महाराज ने बतायाकि शिरडी साईं बाबा को याद करने से विश्वास होता है और भक्त के जीवनमे चमत्कार होते है,
बाबा रक्षा करना साईं आप के कृपा से सब काम हो रहा है,
जैसे भजनो से सराबोर किये तथा साईदास घनश्याम बाबा नेकहा कि रामकोला मे दार्शनिक रूप मे भब्य तरीके से साईंधाम मंदिर का निर्माण अपने निजी भूमि मे कराऊंगा जिसमे अनवरत साईभक्तो हेतु भण्डारा व प्रसादालय भवन तथा विश्रामालय भवन द्वारिका माई व धूनी का निर्माण कराऊंगा बताते चले कि 2015 से साईं बाबा का दर्शन करा ने हेतु रामकोला से शिरडी मुम्बई तक साईभक्तो का परिवार सैकड़ो की संख्या मे लेकर अपने निजी खर्चे से दर्शन के लिये ले जाते रहे है बिगत बर्षो मे 400 साईभक्त ट्रेन से ले गये थे जो कोरोना काल मे बन्द है तथा प्रत्येक गूरुवार को रामकोला साई मंदिर पर साईभक्तो को कथा भजन आरती प्रसाद के रूप मे भण्डारा भी बाबा के कृपा से होता है भक्तो का मानना है कि जो भी प्रसाद व ऊदी ग्रहण करता है तथा श्रद्धा विश्वास रखता है उसे कोई बीमारी नही होती है तथा मांगी हुई मुरादे भी पूरी बाबा करते है ऐसे आस्था और विश्वास बढ़ता जाता है और भक्तोका कारंवा बढ़ता जाता है यह भी बताये कि मंदिर मे किसी भी प्रकार का चढ़ावा नही चढ़ता है सिर्फ खूशूबूदार सुन्दर रंगबिरंगे फूलो के माला व अच्छी मिठाई धूप अगरबत्ती से ही पूजा होता है,
इन्होने कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश का अहमद नगर जिले के अन्तर्गत शिरडीमे शिरडी साईंबाबा का जन्म स्थली व निवास स्थली व समाधि मंदिर बाबा का विद्य मान है पूरे दुनिया मे भक्तो के श्रद्धा विश्वास से मानने वालो ने बाबा के पूजा हेतु मंदिर निर्माण कराते है जिसके क्रम मे रामकोला शिरडी साईधाम मंदिर भब्य रुप मे बनाने का लक्ष्य हैमंदिर बनने के बाद यहां पर देश विदेश से दर्शन हेतु भक्त आयेगे इस दौरान राजू जी महाराज को रामकोला मे भक्तो के द्वारा स्वागत सम्मान भब्य रूप मे किया गया इसके बाद मंदिर मे महाराज जी द्वारा पूजा पाठ व 108 बार साईबाबा के मंत्रोचारण जाप से प्रार्थना किया गया,
तमेव माता च पिता तमेव तमेव बन्धुस च सखा तमेव तमेव विद्दाधन तमेव तमेव सर्बम मम देव देव
ऊं साईं नाथाय नमः
साईंचरित्र का पाठ उच्चारण व किर्तन भजन आरती किया गया जो कोरोना की समाप्ति व जीवन मे सुखशान्ति हेतु भक्तो के समक्ष पूजा व भण्डारा कराये तथा उन्होने कहा कि हमे श्रद्धा भाव साईपरिवार के तरफ से मिला है जो आजीवन ऋणी रहूंगा रामकोला मे देश विदेश से साई भक्त आते रहेगे यही शिरडी साईबाबा का धर्मस्थली केन्द्र बनेगा यह मेरा और घनश्याम बाबा का संकल्पहै हम अनवरत यहां आते रहेगे शिरडी से आये साई दास सुखलाल जी ऊर्फ साईंबाबा ने सभी को आशीर्वाद दिये,
इस अवसर पर साईंभक्त एडवोकेट नगीना पासवान गोविन्द तिवारी टिटू दादा मंजू जायसवाल नेहा जायसवाल गिरधारी केडिया मोनू मद्धेशिया प्रमोद मिश्रा राजा बीएच यादव मद्धेशिया घनश्याम मद्धेशिया अंश जायसवाल विकास जायसवाल विवेक जायसवाल दिनेश तिवारी उपस्थित रहे,