शहीद सैनिकों को पितृपक्ष में जल समर्पित श्रद्धा नमन किया – अंकित शुक्ला

अंकित शुक्ला ने कहा कि, स्वातंत्रय समर, राष्ट्र विभाजन, राष्ट्र रक्षा शहीद सैनिकों अंसख्य बलिदानियों और अनगिनत क्रान्तिकारियों जिन्होंने देशहित में परिणय को स्वीकार नहीं किया उन्हें पितृपक्ष में  उनका बलिदान हम सबके स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला थी।

आवाज –ए–लखनऊ ~  संवाददाता-महेन्द्र कुमार    उन्नाव राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के तत्वावधान में शहर स्थित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके तहत शहीद सैनिकों को पितृपक्ष में श्रद्धा नमन- शहीद सैनिक श्राद्ध कार्यक्रम कराया गया कार्यक्रम संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि, स्वातंत्रय समर, राष्ट्र विभाजन, राष्ट्र रक्षा शहीद सैनिकों अंसख्य बलिदानियों और अनगिनत क्रान्तिकारियों जिन्होंने देशहित में परिणय को स्वीकार नहीं किया उन्हें पितृपक्ष में क्योंकि उनका बलिदान हम सबके स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला थी उनकी वंशावली पर लौकिक विराम लगा अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि, स्वतंत्र एवं समृद्ध राष्ट्र जिसका ध्येय था उन शहीद सैनिकों पितृपक्ष में जल समर्पित श्रद्धंजलि अर्पित करने का हम सभी ने संकल्प लिया है उन्होंने कहा कि, सुमंगलम द्वारा भारतीय आदर्श परंपरा, मूल्यों एवं संस्कृति के संरक्षण, संबर्धन के निमित्त सकल लोक मंगल अनुष्ठान में शहीद सैनिकों को पितृपक्ष एकादशी तदनुसार 29 सितंबर दिन शुक्रवार को शहीद पितरों को तर्पण बंदन कर “शहीद पितृपक्ष श्रद्धा नमन- शहीद श्राद्ध” किया गया

अंकित शुक्ला ने बताया कि कई सैकड़ो सैनिक एवं अधिवक्ता पत्रकार समाजसेवी का तता लगा रहा अवधेश कुमार दीक्षित ने अंकित शुक्ला की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे युवा कि इनकी प्रशंसा करने के लिए शब्द नहीं है पूर्व सैनिक सुवेद शुक्ला जी ने अंकित शुक्ला की भूर-भर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने पर इनकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है प्रयागराज से शैलेंद्र पांडेय ने एक ऐसे युवा जिसे हम सब सीख ले रहे हैं पूर्व सैनिक राजेश कुमार यादव ने अंकित शुक्ला की प्रशंसा की एवं यह समाजसेवी भी है एवं समाज को ऐसा संदेश दे रहे हैं जो अभी तक कोई नेता नहीं दे पाया अमित मिश्रा ने अंकित शुक्ला की प्रशंसा की एवं कहा कि इनके कहने पर जब सैकड़ो लोग आ सकते हैं तो यह आने वाले समय में समाज को एक नया मार्गदर्शन देंगे प्रथम श्रीवास्तव ने अंकित शुक्ला की भूरी-भूरी प्रशंसा की जनपद हुआ क्षेत्र में खुशी की लहर एवं अंकित शुक्ला की प्रशंसा चर्चा में हुई तेजी इस अवसर पर मेजर कैप्टन ब्रिगेडियर के रैंक तक आए गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *