शाइन सिटी के निदेशकों पर लखनऊ में एक और मुकदमा, प्लाट के नाम पर दो महिलाओं से की ठगी,

कंपनी के अधिकारियों में लता भारती और तारिक अहमद ने कंपनी की स्कीम के बारे में बताया। उन्होंने बीकेटी स्थित हाउसिंग सोसाइटी के बारे में जानकारी दी। दो लाख रुपये देकर प्लाट बुक करा लिया। बाकी के कुछ रुपयों का भुगतान किस्तोंं में किया।

 

लखनऊ, शाइन सिटी के निदेशकों के खिलाफ दो महिलाओं ने प्लाट दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से गाजीपुर जनपद निवासी मंजू पांडेय ने बताया कि वर्ष 2013 में उन्हें शाइन सिटी इंफ्रा कंपनी के बारे में जानकारी हुई। कंपनी के कर्मचारियों के माध्यम से संपर्क किया तो उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कराई।

कंपनी के अधिकारियों में लता भारती और तारिक अहमद ने कंपनी की स्कीम के बारे में बताया। उन्होंने बीकेटी स्थित हाउसिंग सोसाइटी के बारे में जानकारी दी। दो लाख रुपये देकर प्लाट बुक करा लिया। बाकी के कुछ रुपयों का भुगतान किस्तोंं में किया। जब कंपनी के लोगों से प्लाट की रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो उन्होंंने निदेशक राशिद नसीम और आसिफ नसीम से मुलाकात कराई। उन्होंने रुपये दोगुना करने का झांसा दिया और रुपये जमा कराए। कुल 30 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा किए गए। इसके बाद भी समय बीतता गया पर कंपनी के लोगों ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। दबाव बनाने पर टाल मटोल करने लगे। जब रुपयों की मांग की तो धमकी दी। उधर, बाराबंकी निवासी रजनी सिंह ने बताया कि उन्होंने शाइन सिटी में वर्ष 2013 में 1250 स्क्वायर फीट का एक प्लाट बुक कराया था।

इसके लिए उन्होंने पहले 5.12 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा किए। फिर कंपनी ने अधिकारियों ने 30500 रुपये रजिस्ट्री के नाम पर ले लिए। इतना रुपया जमा होने के बाद भी कंपनी के लोगों ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। दबाव बनाने पर टाल मटोल किया। रुपयों की मांग करने पर धमकी दी। थाने में शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद शाइन सिटी के निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। बता दें शाइन सिटी के निदेशकों के खिलाफ देश में हजारों मुकदमे दर्ज हैं। निदेशक राशिद नसीम लोगों के हजारों करोड़ रुपये ठग कर दुबई चला गया। अब वहां रह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *