वनडे क्रिकेट में शाकिब के नाम 300 विकेट भी दर्ज है। वह अब वनडे में 300 विकेट और 7000 रन बनाने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं शाकिब ऐसा डबल धमाका करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शनिवार को बड़ा धमाका कर दिया। शाकिब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर वनडे में 7000 रन बनाने का कारनाम कर दिखाया। ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने 7000 रन और 300 विकेट लेने का कमाल किया है।
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले वनड मैच में शाकिब ने 93 रन की पारी खेली। वह सेंचुरी बनाने से चूक गए। हालांकि, सिलहट में 24 रन बनाकर उन्होंने ये कीर्तिमान गढ़ा। बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन तमिम इकबाल ने बनाया है। तमिम ने 8146 रन वनडे में बनाए हैं। वहीं, शाकिब वनडे में 9 शतक लगाते हुए 7000 रन बना चुके हैं।
बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ीइसके अलावा वनडे क्रिकेट में शाकिब के नाम 300 विकेट भी दर्ज है। वह अब वनडे में 300 विकेट और 7000 रन बनाने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं शाकिब ऐसा डबल धमाका करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। शाकिब से पहले वनडे में ऐसा कमाल सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी ने किया था। अब शाकिब ने सबसे तेज ऐसा डबल धमाका कर इतिहास रच दिया।