शानदार फॉर्म में हैं धौनी के धुरंधर, जानें- मुंबई के खिलाफ कैसी हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग XI

आइपीएल 2021 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। पहले मैच में हार के बाद टीम को लगातार पांच मैचों में जीत मिली है। चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

 

नई दिल्ली,  आइपीएल 2021 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। पहले मैच में हार के बाद टीम को लगातार पांच मैचों में जीत मिली है। चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। पिछले मैच में टीम ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया था। धौनी की टीम फॉर्म को जारी रखते हुए लगातार छठी जीत दर्ज करना चाहेगी। चेन्नई की सबसे बड़ी मजबूती उसकी बल्लेबाजी में गहराई है।

बतौर ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है। शुरुआत में रितुराज गायकवाड़ संघर्ष करते दिखे थे, लेकिन अब वह फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। दोनों पर एक बार फिर टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। नंबर तीन पर मोइन अली ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा वे टीम को एक स्पिन का भी ऑप्शन देते हैं। नंबर चार पर सुरेश रैना भी अच्छे फॉर्म में दिखे हैं। अंबाती रायुडू को अभी तक बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है।

रवींद्र जड़ेजा टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं

ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं। बल्ले के साथ साथ गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनसे से पार पाना मुंबई के लिए आसान नहीं होगा। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर और सैम कुर्रन ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की है। लुंगी नगिडी और शार्दुल ठाकुर उनका साथ देंगे। ऐसे में टीम इस मैच में बगैर बदलाव के उतर सकती है। वैसे भी महेंद्र सिंह धौनी प्लेइंग XI में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग XI

एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम कुर्रन, रवींद्र जाडेजा,लुंगी नगिडी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *