देश में दिसंबर माह के खत्म होते होते कड़ाके की सर्दी भी चरम पर है। वहीं पहाड़ी में इलाकों में हो रही भीषण बर्फबारी का असर अलग-अलग राज्यों के साथ सूबे में भी देखने को मिल रहा है।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही कड़ाके की सर्दी ने गुरुवार को अपने तापमान में थोड़ी और कमी कर दी। उत्तर भारत के राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण सूबे में शीतलहर के साथ ठिठुरन जोरों पर है। गुरुवार की रात में राज्य के नौ शहरों का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया। जिसमें कि, माउंट आबू का तापमान लगातार दूसरे दिन माइनस 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
वहीं, दोपहर में तेज धूप के बावजूद भी गलन लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है। गुरुवार की रात को प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का पारा 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। तो वहीं राजधानी जयपुर में रात का पारा 6.0 डिग्री लुढ़ककर 0.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि नागरिकों को कोई आवश्यक कार्य न हो तो बाहर न निकले।
मौसम विभाग ने कहा है कि, आने वाले दिनों में भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, चूरू में कई स्थानों पर शुक्रवार को पाला पड़ने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं, आने वाले दिनों में राज्य के 11 जिलों में अगले तीन तक शीतलहर चलने की संभावना है। इन ग्यारह जिलों में (अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर) शामिल है। साथ ही सूबे में शीतलहर का असर 31 जनवरी तक बना रहेगा।