लखीमपुर खीरी में भीषण सर्दी का सितम जारी दो दिन से लगातार घना कोहरा रहा इसके चलते जिले में डीएम के आदेश पर आठवीं तक के स्कूलों में फिर अवकाश घोषित कर दिया गया है।घने कोहरे और भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा कोहरे ने सर्द हवा से ठिठुर रहे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी बुधवार को पूरा जिला घने कोहरे की चादर से ढक गया
लखीमपुर ; लखीमपुर खीरी जनपद में भीषण ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ठंड और शीतलहर के चलते 16 जनवरी से 18 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को स्कूल खुले थे घने कोहरे के बीच विद्यार्थी ठिठुरते हुए पहुंचे थे अवकाश बढ़ने से आठवीं तक के बच्चों को राहत मिली 18 जनवरी यानी शनिवार तक अवकाश है 19 जनवरी को रविवार अब 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे हालांकि अवकाश के दौरान शिक्षकों व अन्य स्टाफ को स्कूल में उपस्थिति रहने के निर्देश दिए हैं। तराई के जनपद में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे और भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा कोहरे ने सर्द हवा से ठिठुर रहे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी बुधवार को पूरा जिला घने कोहरे की चादर से ढक गया सुबह जरूरी काम से और स्कूल जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा कोहरे के कारण लोगों को सवारियां मिलने ने भी दिक्कत हुई बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया मौसम विभाग ने शनिवार तक घना कोहरे छाने का अलर्ट जारी किया है।
