शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में उमड़ी भीड़, ज्ञानवापी परिक्षेत्र में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की गई

वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में मुस्लिमों की भारी भीड़ उमड़ी तो सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बरकरार रखने के लिए ज्ञानवापी परिक्षेत्र में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है।

 

वाराणसी, ज्ञानवापी मस्जिद मामले में गुरुवार को अदालत का आदेश आने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिमों का हुजूम उमड़ पड़ा। शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मुस्लिमों की आम दिनों की अपेक्षा भीड़ काफी नजर आई। वहीं परिसर में भीड़ का अंदेशा पूर्व में ही होने की वजह से जिला पुलिस प्रशासन की ओर से पहले ही सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी करने के साथ ही मस्जिद परिक्षेत्र में काफी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वहीं इस मामले में मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में भी कार्यवाही को रोकने की अपील की है।

jagran

ज्ञानवापी परिक्षेत्र में फैसला आने के बाद से ही कमिश्‍नर सहित तमाम अन्‍य अधिकारी दौरा कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था की निगारानी करने के साथ ही परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है। दरअसल एडवोकेट कमिश्ननर की कार्यवाही को लेकर परिसर को सीआरपीएफ के हवाले करने की प्रशासिनक तैयारी चल रही है ताकि यहां पर एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही बिना विवाद और बाधा के पूरी हो सके। इस मामले में जिला प्रशासन ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी से परिसर में लगे सभी प्रकार के तालों की चाबी की मांग की है। चाबी मांगने के बाद से ही ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर गहमागहमी का दौर शुरू हो चुका है।

jagran

वहीं शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिमों की भारी भीड़ मस्जिद परिसर में दोपहर में उमड़ी। पूर्व में भी एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही के दौरान मुस्लिम पक्ष के विरोध की वजह से कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी थी। लिहाजा अदालत ने इस बार रोकटोक और बाधा पहुंचाने पर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परिसर के पास पुलिस फोर्स की तैनाती की की गई है। कोर्ट के परिसर में वीडियो रिकार्डिंग के आदेश के बाद शुक्रवार को भारी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी मस्जिद पहुंचे तो ज्ञानवापी में सुरक्षा व्यस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी अधिक संख्या में तैनात नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *