ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने गिल की तारीफ की है। उन्होंने कहा मुझे उनके खेलने का रवैया काफी पसंद आया। वह रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे है इस वक्त इसी वजह से मैं तो इस साझेदारी को फिलहाल तोड़ना नहीं चाहूंगा।
नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में युवा ओपनर शुभमन गिल की भूमिका अहम रही थी। दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह लेने के बाद से उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से टीम को सधी शुरुआत दी। इस बल्लेबबाज ने 50, नाबाद 35, 45 और इसके बाद करियर की सबसे बड़ी 91 रन की पारी खेली। यह रन उन्होंने ब्रिसबेन गाबा में बनाए जो निर्णायक साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने गिल की तारीफ की है। उन्होंने कहा, “मुझे उनके खेलने का रवैया काफी पसंद आया। वह रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे है इस वक्त इसी वजह से मैं तो इस साझेदारी को फिलहाल तोड़ना नहीं चाहूंगा। बिल्कुल जैसे कि वह बहुत ही आराम से खेलते हैं जैसे कि इस वक्त उनको कोई चिंता नहीं, परिस्थिति भी उनको किसी तरह की परेशानी में नहीं डाल रहा। वह जो कुछ भी कर रहे हैं उसको लेकर बहुत ही ज्यादा केंद्रित लग रहे हैं। मानसिक तौर पर जैसे वह खेल को देख रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि वह जानते हैं कब और कैसे उनको आगे बढ़ना है।”
घर पर इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में गिल रन बनाने में नाकाम रहे। इसके बाद भी ह़ॉग ने उनको रोहित के साथ मौका दिए जाने का समर्थन किया है। भारत को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के साथ पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है इसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान से खेलना है।
मुझे लगता है उनकी बल्लेबाजी के अंदर बस एक ही कमी नजर आती है वो आक्रामकता है। जब कभी भी आप चाहते हैं, कोशिश करे तो उनको शरीर से दूर ऑफ स्टंप पर खेलने को मजबूर कर सकते हैं। वह एक हाफ कट, हाफ बैकफुट ड्राइव जैसा शॉट खेलते हैं, आप इसके लिए कोशिश कर सकते हैं और नई गेंद के साथ इस एक कमजोरी का फायदा उठा पाएंगे। मुझे तो बस एक यही बल्लेबाजी के अंदर कमजोरी नजर आती है।