रोहित शर्मा बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने जा रहे हैं तो वहीं विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच है। पुजारा और रहाणे की जगह इस टेस्ट में गिल और श्रेयस को मौका दिया जा सकता है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में शुक्रवार से खेला जाएगा। ये मैच रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है क्योंकि वो कप्तान के तौर पर पहले मैच में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं तो वहीं विराट कोहली के लिए भी ये मुकाबला खास होगा। विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। इन सारी खास बातों के बीच जो सबसे अहम है वो ये कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करनी है और इसके लिए उसे श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी है। जाहिर है इस मैच में जीत के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन सबसे अहम होने वाला है।
मोहाली टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे नहीं होंगे और सबकी नजर इस बात पर लगी है कि उनकी जगह मध्यक्रम की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। वैसे भी पुजारा और रहाणे के फार्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है और अब सेलेक्टर्स भविष्य की तरफ देख रहे हैं। पुजारा तीसरे नंबर पर खेलते हैं और ये जगह टीम के लिए काफी अहम है और इस जगह पर शुभमन गिल नजर आ सकते हैं तो वहीं रहाणे की जगह लेने वाला जो बल्लेबाज हैं वो श्रेयस अय्यर हो सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल कर सकते हैं।
विराट कोहली नंबर चार पर होंगे तो वहीं आलराउंडर रवींद्र जडेजा सातवें जबकि आठवें नंबर पर आर अश्विन होंगे। रिषभ पंत की बात करें तो वो बल्लेबाजी के लिए छठे स्थान पर हमेशा की तरह से होंगे। टीम में स्पिन की जिम्मेदारी भी जडेजा व अश्विन के हाथों में होगी तो वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह का साथ निभाते मो. शमी और मो. सिराज नजर आ सकते हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मो. सिराज।