बच्चों के सर से उठ गया मां का साया संदीप यादव की पत्नी कांति यादव 30 वर्ष ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे आंगन के जाल में साड़ी के फंदे से शव लटकता मिला।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – उन्नाव
हसनगंज ( उन्नाव ) कोतवाली क्षेत्र पिलखना रसीदपुर गांव में दोपहर महिला का शव आंगन के जाल में साड़ी के फंदे से लटका देख परिजनों ने मायके पक्ष सहित पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के पिलखना रसीद पुर गांव निवासी संदीप यादव की पत्नी कांति यादव 30 वर्ष ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे आंगन के जाल में साड़ी के फंदे से शव लटकता देख खेत से लौट कर आए परिजनों ने माईके पक्ष सहित पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक का मायका काकोरी थाना क्षेत्र के ईट गांव पुरैना का है, 8 वर्ष पहले पिता शिवलाल ने बेटी की शादी पिलखना रसीदपुर गांव में की थी। मृतका के एक लड़का व एक लड़की है बड़ा लड़का छ वर्ष, छोटी तीन वर्ष की लड़की है। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि मृतका के पिता शिव लाल की तहरीर पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी