संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

मृतक युवक एक टीवी चैनल का पत्रकार था पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

आवाज –ए–लखनऊ  संवाददाता- महेन्द्र कुमार 

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दो मंजिला कमरे पर लटका मिला परिजनों ने शव लटका देखा तो कोहराम मच गया सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटका देने का आरोप अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कोईया मदारपुर गांव निवासी अनुपम अवस्थी 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दिलीप कुमार अवस्थी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में साल से फांसी के फंदे पर लटका मिला सुबह मृतक के चाचा अवधेश ने देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले हुए हैं और ऊपर कमरे में साल से पंखे के सहारे लटक रहा है 1 दिन पहले मृतक अपनी पत्नी वैशाली बेटी विशेष मां मंजू को लखनऊ में अपनी बहन के यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में छोड़कर शाम 5:00 बजे घर वापस आया था घर पर अकेले ही मृतक मौजूद था परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर जांच की मांग की है।
बताते चलें कि मृतक हसनगंज तहसील से टीवी 100 चैनल का पत्रकार था कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है चाचा अवधेश ने पीएम कराने की तहरीर दी है ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 6:00 बजे बगैर नंबर की स्कूटी से एक लड़की आई थी वह अनुपम का घर पूछ रही थी जिसके बाद वह घर पहुंचे और मृतक के चाचा अवधेश से कहा कि अनुपम फोन नहीं उठा रहे हैं जिस पर वह छत पर गए और फांसी के फंदे से शव लटकता मिला तभी वह लड़की बगैर बताए वहां से निकल गई यदि लड़की का पता चले तो पूरा मामला स्पष्ट हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पास एंड्रॉयड फोन पड़ा हुआ था लेकिन पुलिस ने सीज करना मुनासिब नहीं समझा चौकी प्रभारी ने फोन को उठा कर पास गांव के ही एक युवक को दे दिया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मृतक के परिजन हत्या की आशंका जताते रहे फिर भी पुलिस ने मोबाइल को सीज करना मुनासिब नहीं समझा जबकि मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से अहम सुराग मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *