खेत देखने गए 45 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । सुखबीर की बांग में आम के पेड़ पर मिला पप्पू का शव , परिजनों का कहना है रात में मेला देखकर लौटा था घर , जांच-पड़ताल में जुटी हसनगंज पुलिस।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज ( उन्नाव ) – कोतवाली क्षेत्र के सराय मालकादिम निवासी 45 वर्षीय पप्पू का शव गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर आम के बाग में आम के पेड़ से लटका मिला।
परिजनों के अनुसार पप्पू शनिवार रात 8 बजे मौला बांकीपुर का मेला देखने गए थे। वह रात 2 बजे घर लौटे और फिर खेत की देखभाल के लिए शाल ओढ़कर निकल गए। सुबह 5 बजे ग्रामीणों ने सुखबीर के आम के बाग में उनका शव लटका देखा। तो परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिवार में पत्नी गीता और तीन बच्चे हैं। दो बेटे सूरज और शिवा हैं, जबकि बड़ी बेटी चांदनी की शादी हो चुकी है। पप्पू के एक छोटे भाई सुनील भी हैं। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पस्ट हो पाएगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।