सऊदी अरब से निकलेगा रूस-यूक्रेन युद्ध के हल का रास्ता! सम्मेलन में शामिल होने जेद्दा पहुंचे NSA अजीत डोभाल

सऊदी अरब की मेजबानी में चल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और अन्य अधिकारियों के एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए NSA अजीत डोभाल जेद्दा पहुंचे। इस दौरान भारतीय राजदूत सुहेल खान और महावाणिज्यदूत मोहम्मद शाहिद आलम ने जेद्दा हवाई अड्डे पर NSA डोभाल का स्वागत किया।

 

जेद्दा (सऊदी अरब), एजेंसी। सऊदी अरब की मेजबानी में चल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और अन्य अधिकारियों के एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए NSA अजीत डोभाल जेद्दा पहुंचे। इस दौरान भारतीय राजदूत सुहेल खान और महावाणिज्यदूत मोहम्मद शाहिद आलम ने जेद्दा हवाई अड्डे पर डोभाल का स्वागत किया।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दी जानकारी

रियाद में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेद्दा हवाई अड्डे पर राजदूत डॉ. सुहेल खान और महावाणिज्य दूत मोहम्मद शाहिद आलम ने NSA अजीत डोभाल का स्वागत किया। अजीत डोभाल रूस-यूक्रेन युद्ध पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेद्दा पहुंचे हैं।

सम्मेलन में होगी रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा

बता दें कि इस सम्मेलन का मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करना है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की शांति योजना पर चर्चा के लिए इस बैठक का जेद्दा में आयोजन किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी की पुष्टि की थी।

भारत को किया गया सम्मेलन के लिए आमंत्रित

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत इस कार्यक्रम में भाग लेगा और हमारी भागीदारी लंबे समय से चली आ रही स्थिति के अनुरूप है कि बातचीत और कूटनीति ही आगे बढ़ने का रास्ता है। उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत को जेद्दा में यूक्रेन पर सऊदी अरब द्वारा आयोजित एक बैठक में आमंत्रित किया गया है।

30 देश लेंगे इस सम्मेलन में हिस्सा

वहीं, रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से कहा कि रूस इस बैठक पर नजर रखेगा, लेकिन उसे पूरी तरह से समझने की जरूरत होगी कि क्या लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। इससे पहले ये बात सामने आई थी कि ये वार्ता 5 और 6 अगस्त को जेद्दा शहर में होगी, जिसमें लगभग 30 देश भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *