भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा विश्व रिकार्ड बनाया था जो आज तक कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है और न ही भविष्य में तोड़ पाएगा।
नई दिल्ली, आज से ठीक 32 साल पहले 16 साल के सचिन तेंदुलकर ने अपने अर्धशतक से वो कीर्तिमान रचा था, जो आज तक विश्व रिकार्ड बना हुआ है। 24 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद के मैदान पर 16 साल के सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक जड़ा था और वे सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे। सचिन तेंदुलकर का ये रिकार्ड आज भी कायम है और आगे भी रहने वाला है, क्योंकि आइसीसी ने डेब्यू की सीमा निर्धारित की है।
सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। सचिन तेंदुलकर ने 16 साल और 214 दिन की उम्र में पहला अर्धशतक जड़ा था। सचिन की ये पारी उस समय आई थी, जब भारत संघर्ष कर रहा था। भारतीय टीम के 4 विकेट 101 रन पर गिर गए थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर (59 रन) और संजय मांजरेकर (76 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी हुई थी। इसी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने कराची के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था।
जिस मैच में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने डेब्यू किया था, उसी मैच में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी डेब्यू किया था। इसके बाद सचिन तेंदुलकर भारत के लिए लगातार खेले और अगले कुछ सालों में वे महान बल्लेबाज के रूप में बनकर उभरे और उन्हें मास्टर ब्लास्टर की उपाधि मिली। 2013 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और इसके बाद से आज तक वे इंटरनेशनल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोरर हैं।
वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, क्योंकि उन्होंने 100 शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े हैं। दूसरे नंबर वाले खिलाड़ी ने 80 शतक भी नहीं जड़े हैं। वहीं, साल 2019 में उनको आइसीसी हाल आफ फेम से नवाजा गया था और वे ये अवार्ड हासिल करने वाले छठे भारतीय बने थे। सचिन तेंदुलकर ने 34,357 रन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बनाए हैं, जो दूसरे नंबर पर विराजमान श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा से 6 हजार रन ज्यादा हैं।