सनकी असद ने किया सामूहिक हत्याकांड ‘जिंदा बेटी को भी कब्र में दफना रहा था

होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया आगरा के रहने वाले 24 साल के असद ने अपनी मां असमा और चार बहनों की हत्या कर दी आरोपी असद को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 

लखनऊ ; लखनऊ में एक युवक ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे होटल में खूनी खेल खेला लखनऊ के एक होटल में आगरा के रहने वाले युवक ने मां और चार बहनों की हत्या कर दी नए साल पर हुई दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई सकते में हैं पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया असद को लेकर पड़ोसियों ने चौंकाने वाली हकीकत पड़ोसियों की मानें तो असद बेहद सनकी है वो किसी से बात नहीं करता जरा-जरा सी बात पर झगड़े पर उतारू हो जाता कुछ दिन पूर्व ही पड़ोसी से बिजली का मीटर घर की दीवार पर लगाए जाने को लेकर भी उसका विवाद हुआ था 12 दिन पूर्व ही वो परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया, इसकी जानकारी पड़ोसियों को भी न थी।

पड़ोस में रहने वाले शौकत खान ने बताया कि वो हैवान है बात छह महीने पुरानी उसकी सात महीने की मासूम बेटी थी, जो बीमार थी उसकी सांसें चल रहीं थीं, लेकिन असद ने उसका इलाज नहीं कराया उसने घर में ही कब्र खोदी और बीमार बेटी को दफना रहा था। पड़ोसियों को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन लोगों ने उसे रोक लिया मासूम बेटी को चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसे कब्रिस्तान में दफनाया गया। फातिमा ने बताया कि असद व्यवहार रखने लायक नहीं था वो रात में कितने बजे आता और जाता किसी को नहीं पता था शादी हुई जिसके बाद उसकी पत्नी भी खुश नहीं थी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद असद ने दूसरी शादी कर ली वो अक्सर अजमेर भी जाता रहता था दिल्ली में किसी के यहां काम करता था, जिसकी वजह से उसे दिल्ली वाले के नाम से ही लोग अधिक जानते हैं दिल्ली से कुछ भी सामान लाकर यहां फेरी लगाकर बेचता था।

Lucknow Hotel Murder Case Neighbors Report on Accused Who Murdered Five Family Members

फातिमा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही पड़ोसी दुकानदार से साइकिल हटाने को लेकर विवाद हुआ, तो पथराव कर दिया वो किसी से भी बनाकर नहीं रखता था जवान बहनों की शादी की भी उसे बिलकुल भी फिक्र नहीं थी आखिर उसके मन में क्या चल रहा था, ये किसी को अंदाजा नहीं था पड़ोस के लोगों ने बताया कि असद खुद में ही मगन रहता  इस्लाम नगर में वो काफी समय से रहता आ रहा है, लेकिन उसकी दोस्ती किसी से भी नहीं थी और ना ही वो किसी के साथ उठता बैठता था सामान खरीदने के लिए कभी घर से निकला तो ठीक, बाकी समय वो किसी को दिखाई भी नहीं देता था पड़ोसियों के अनुसार असद दिल्ली वाले के नाम से मशहूर है उसकी बहन और मां भी किसी से मतलब नहीं रखती थीं। बताया जा रहा है कि यह परिवार 12 दिन पहले घर से गया था दो-दो महीने के लिए पूरा परिवार कहीं भी गायब हो जाता था वैसे असद के काम के बारे में किसी को भी स्पष्ट पता नहीं है, लेकिन वो शुरुआत में फेरी लगाने का काम करता था उसके बाद में उसने वो काम भी छोड़ दिया असद की पत्नी कहां गई, किसी को जानकारी नहीं है मोहल्ले के लोग भी उसके अजीबो गरीब व्यवहार के चलते उससे कम ही बातचीत करते थे।

Lucknow Hotel Murder Case Neighbors Report on Accused Who Murdered Five Family Members

पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है सामने आया है कि ये परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर के रहने वाले 24 साल के असद ने यह खूनी खेल खेला सनसनीखेज हत्याकांड में हैरान करने वाली बात ये है कि चार बेटियों में से दो नाबालिग हैं। जबकि, दो की उम्र 18 और 19 साल है लखनऊ के होटल शरनजीत में इन पांच हत्याओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *