होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया आगरा के रहने वाले 24 साल के असद ने अपनी मां असमा और चार बहनों की हत्या कर दी आरोपी असद को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
लखनऊ ; लखनऊ में एक युवक ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे होटल में खूनी खेल खेला लखनऊ के एक होटल में आगरा के रहने वाले युवक ने मां और चार बहनों की हत्या कर दी नए साल पर हुई दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई सकते में हैं पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया असद को लेकर पड़ोसियों ने चौंकाने वाली हकीकत पड़ोसियों की मानें तो असद बेहद सनकी है वो किसी से बात नहीं करता जरा-जरा सी बात पर झगड़े पर उतारू हो जाता कुछ दिन पूर्व ही पड़ोसी से बिजली का मीटर घर की दीवार पर लगाए जाने को लेकर भी उसका विवाद हुआ था 12 दिन पूर्व ही वो परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया, इसकी जानकारी पड़ोसियों को भी न थी।
पड़ोस में रहने वाले शौकत खान ने बताया कि वो हैवान है बात छह महीने पुरानी उसकी सात महीने की मासूम बेटी थी, जो बीमार थी उसकी सांसें चल रहीं थीं, लेकिन असद ने उसका इलाज नहीं कराया उसने घर में ही कब्र खोदी और बीमार बेटी को दफना रहा था। पड़ोसियों को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन लोगों ने उसे रोक लिया मासूम बेटी को चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसे कब्रिस्तान में दफनाया गया। फातिमा ने बताया कि असद व्यवहार रखने लायक नहीं था वो रात में कितने बजे आता और जाता किसी को नहीं पता था शादी हुई जिसके बाद उसकी पत्नी भी खुश नहीं थी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद असद ने दूसरी शादी कर ली वो अक्सर अजमेर भी जाता रहता था दिल्ली में किसी के यहां काम करता था, जिसकी वजह से उसे दिल्ली वाले के नाम से ही लोग अधिक जानते हैं दिल्ली से कुछ भी सामान लाकर यहां फेरी लगाकर बेचता था।