सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लुभावनी घोषणा, सरकार बनने पर देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली

 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अगर यूपी में सरकार बनती है तो वह 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देंगे। इसके साथ ही किसानों की पूरी सिंचाई मुफ्त में होगी। यह ऐलान उन्होंने अपने ट्वीट से ही कर दिया।

 

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट पाने की खातिर समाजवादी पार्टी भी अब आम आदमी पार्टी की राह पर है। आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी जोरदार तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए अब लुभावनी घोषणा करने लगी है। लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर किसानों और आम लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान उन्होंने अपने ट्वीट से ही कर दिया।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अगर यूपी में सरकार बनती है तो वह 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देंगे। इसके साथ ही किसानों की पूरी सिंचाई मुफ्त में होगी। इससे पहले भी अखिलेश यादव ने कन्नौज में शुक्रवार को कहा था कि सरकार आने पर हम सड़क हादसे में मरने वाले साइकल सवारों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा तथा सांड से हमले में मरने वालों के परिवारीजन को भी पांच-पांच लाख रुपया का मुआवजा दिया जाएगा।

इस दौरान सपा प्रमुख ने कन्नौज में इत्र कारोबारी पार्टी से विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के के प्रतिष्ठान तथा आवास पर आयकर विभाग की रेड को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी को घेरा। उन्होंने लिखा कि एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गड्डियां देख रहे थे। हमने देखा कि कहीं इससे (कानपुर का इत्र व्यापारी) हमारा संबंध तो नहीं। इनको (भाजपा) छापा तो समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा अपने लोगों पर।

आम आदमी पार्टी पहले ही तमाम राज्यों में मुफ्त बिजली देने के वादे कर रही है। अब उसी के रास्ते पर सपा भी चल पड़ी है। सपा प्रमुख ने ट्वीट में किसानों को मुफ्त बिजली और सिंचाई देने का भी वादा किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए लगातार पर रही रेड के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है। कानपुर और कन्नौज में बीते दिनों इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापे पड़े थे। जिसमें इत्र कारोबारी के यहां ये करीब दो सौ करोड़ से ज्यादा कैश रकम पकड़ी गई थी। अब फिर से कुछ इत्र कारोबारियों के यहां छापा पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *