164-विधानसभा मोहान अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह गुड्डू ने बताया की पुर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में ये साईकिल यात्रा निकाली गई है साईकिल यात्रा में साथ खडे रहने वाले समाजसेवी का विधान सभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह गुड्डू ने आभार व्यक्त किया।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
उन्नाव- 164-विधान सभा मोहान क्षेत्र के नेवलगंज चेक पोस्ट से पूर्व एम एल सी सुनील सिंह साजन ने झंडी दिखाकर साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया ।
जानकारी के अनुसार हसनगंज तहसील क्षेत्र के गाँव नेवलगंज चेक पोस्ट से पूर्व एम एल सी सुनील सिंह साजन ने सपा कार्यकर्ताओं को झंडी दिखाकर रवाना किया ज्ञात हो कि चेक पोस्ट से मोहान विधानसभा का क्षेत्र होता है और अकबरपुर के बार्डर तक साईकिल यात्रा निकाली गयी जिसमे दो सैकड़ा कार्यकर्ता साईकिल यात्रा में सामिल हुए सवांदादता ने जब बात की तो विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह गुड्डू ने बताया की पुर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में ये साईकिल यात्रा निकाली गई है।
जो पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रमण करने के पश्चात पुर्व मुख्यमंत्री मंत्री श्री अखिलेश यादव जी के गाँव सैफई में जाकर माननीय पुर्व मुख्यमंत्री श्री देय मुलायम सिंह जी के जन्म स्थली सैफई में पहुंच कर पुष्प अर्पण करना है जिससे समाज में यह संदेश पहुचे कि किसी को सब हित सुखाये कठिनाइयों का सामना करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने सात किलोमीटर लगभग साईकिल यात्रा निकाल कर क्षेत्र वासियों का मनमोह लिया ऐसा प्रतित हो रहा था कि यह साईकिल यात्रा समाज में एक अदभुत दृश्य कला प्रतित कर रही हो बात करने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बताया की यह सपा परिवार सदैव आम जनमानस के साथ खड़ा है और कभी इस परिवार में किसी को किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो हम कदम से कदम मिलाकर खड़े है और साईकिल यात्रा में साथ खडे रहने वाले समाजसेवी का विधान सभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह गुड्डू ने आभार व्यक्त किया।