इंटरनेशनल क्रिकेट में सबके कम उम्र में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एम एस धौनी के नाम पर था लेकिन साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ये धौनी का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया।
नई दिल्ली, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर व ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आयरलैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान डिकॉक ने सबसे कम उम्र में बतौर विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज एम एस धौनी के नाम पर दर्ज था।
डिकॉक ने तोड़ा धौनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
धौनी ने बतौर विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन 30 साल 99 दिन की उम्र में पूरे किए थे, लेकिन अब डिकॉर्ड ने ये कमाल 28 साल 211 दिन की उम्र में किया और धौनी को पीछे छोड़ दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का मामले में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगाकारा हैं जिन्होंने 31 साल 280 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।
बतौर विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10 हजार रन पूरे करने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
क्विंटन डिकॉक – 28 साल 211 दिन
MS Dhoni – 30 साल 99 दिन
कुमार संगकारा- 31 साल 280 दिन
दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए डिकॉक
डिकॉक ने बतौर विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वो 7वें विकेटकीपर बने। उनसे पहले ये कमाल कुमार संगकारा, एम एस धौनी, एडम गिलक्रिस्ट, मुश्फिकुर रहीम, मार्क बाउचर और एंडी फ्लावर कर चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम पर है तो वहीं धौनी दूसरे नंबर पर हैं।
विकेटकीपर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
कुमार संगकारा – 17840 रन
MS Dhoni – 17266 रन
एडम गिलक्रिस्ट- 15252 रन
मुश्फिकुर रहीम – 10779 रन
मार्क बाउचर – 10463 रन
एडी फ्लावर – 10249 रन
क्विंटन डिकॉक – 10000* रन