सभी त्यौहारों पर उत्तम बिजली सेवा मुहैय्या कराना मेरा कर्तव्य—अखिलेश यादव (एसडीओ) 

19वी वा 21वी रमज़ान के जुलूस मार्गो का बारीकी से जायज़ा लिया।इतना ही नही जुलूस मार्गो पर लगे बिजली के सभी पोल पर अपने कर्मचारियों से पीवीसी पाइप लगाने को कहा।साथ ही बिजली के केबिल को भी ऊंचा कराया। इसी प्रकार अपने जेई राजेश कुमार वा दीपक कुमार को भी निर्देश दिए कि जुलूस के दौरान कोई लापरवाही ना हो साथ ही रमज़ान में बिजली सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
लखनऊ । नूरबाड़ी उपकेंद्र में सभी धर्मों के त्यौहारों में 24 घण्टे उत्तम बिजली सेवा देना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी साथ ही हाई लॉस फीडर को चिन्हित कर बिजली चोरी पर विशेष अभियान चला कर बिजली चोरो पर सख्ती की जायेगी ताकि हमारे ईमानदार उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली सेवा मुहैय्या करा सकूं।इस प्रकार का जज़्बा रखने वाले अपट्रान खण्ड के नूरबाड़ी उपकेंद्र में इंजीनयर अखिलेश यादव ने एसडीओ के पद पर दो दिनों पूर्व  ज्वाईन किया है।बताते चलें पूर्व में इस उपकेंद्र में राहुल सिंह एसडीओ थे।जिनका प्रमोशन हो गया।उसके बाद कुछ दिनों तक इंजीनयर राजीव यादव ने कार्यवाहक एसडीओ की ज़िम्मेदारी निभाई।
मूल रूप से इलाहाबाद में फूलपुर के रहने वाले श्री यादव ने डिप्लोमा कर 2007 में बतौर डायरेक्ट जेई के पद पर ज्वाईन किया वा 2017 में एसडीओ के पद पर प्रमोशन हो गया और उन्होंने काफी समय आज़मगढ़ में अपनी सफल सेवा दी।नूरबाड़ी में ज्वॉइन करते ही उन्होंने 19वी वा 21वी रमज़ान के जुलूस मार्गो का बारीकी से जायज़ा लिया।इतना ही नही जुलूस मार्गो पर लगे बिजली के सभी पोल पर अपने कर्मचारियों से पीवीसी पाइप लगाने को कहा।
साथ ही बिजली के केबिल को भी ऊंचा कराया। इसी प्रकार अपने जेई राजेश कुमार वा दीपक कुमार को भी निर्देश दिए कि जुलूस के दौरान कोई लापरवाही ना हो साथ ही रमज़ान में बिजली सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाए।संवाददाता से बात करते हुए एसडीओ ने बताया कि मुझे पुराने लखनऊ के बारे में काफी कुछ पता है यहां की कार्यशीली से भी भली भांति परिचित भी हूँ।आखिर में उन्होंने कहा कि उपकेंद्र के सभी बिजली कर्मचारी मेरे परिवार के समान है मेरा सहयोग हमेशा उनके साथ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *