देर से निस्तारण करने को लेकर सम्बंधित अधिकारी को लगाई फटकार। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल-156 मामले आए 13 मामलों का मौके पर ही हुआ निस्तारण।
आवाज़ –ए– लखनऊ संवाददाता ~ महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – संपूर्ण समाधान दिवस में ए.डी.एम. नरेंद्र सिंह व एडिशनल ए.सी.पी प्रेमचंद , हसनगंज उपजिलाअधिकारी विनय गुप्ता ने समाधान दिवस में दूर दराज से आए हुए फरियादियों की सुनी फरियादें समाधान दिवस में कल- 156 मामले आए जिसमें राजस्व के 67 , पुलिस विभाग से 27 , विकास संबंधी 31 व अन्य 31 मामले सामने आए जिनमें से राजस्व संबंधी 13 मामलों का मौके पर ही हुआ निस्तारण । वही मियांगज ब्लॉक ग्राम औराई का एक मामला सामने आया जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह समूह में काम करती थी पूरा मामला टी.एच. आर प्लांट औराई का है ब्लॉक मिशन मैनेजर अमित पाल पर आरोप लगाते हुए कहा ये कि एच.आर. प्लांट में महिलाओं से अभद्रता करते हैं व शराब के नशे में काम पर आते हैं महिलाओं से अपने मनमाने ढंग से काम करवाना चाहते थे महिलाओं के प्रति ग़लत नियत रखते थे जिसका महिलाओं ने विरोध किया तो नौकरी से ही निकाल दिया महिलाओं को मजदूरी तक नहीं दी।
बताते चलें मिली जानकारी के अनुसार टी.एच.आर प्लांट औराई से हसनगंज ब्लाक व अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती-महिलाओं एवं पुष्टाहार खाद्य सामग्री भेजी जाती है जिसमें बी.एम.एम अमित पाल बहुत ही घटिया व गुणवत्ता विहीन सामग्री का स्तेमाल करवाते हैं जानकारी के अनुसार बने हुए माल की समय सीमा समाप्त होने पर हसनगंज ब्लाक आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित करा दिया जिससे महिलाएं व बच्चे खाकर बीमार पड़ सकते । सम्पूर्ण प्रकृण जांच करनके दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की लगाई गुहार । हसनगंज तहसील उपजिलाधिकारी ने जल्द ही जांच कर निस्तारण करने का दिया आदेश।
वहीं बीबीपुर निवासी महेंद्र ने पूर्व में दिए गए बिजली के बिल में धोखाधड़ी के प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार मैके पर ही क्षेत्राधिकारी हसनगंज व कोतवाली प्रभारी चन्द्र कान्त मिश्र के अभिमत से एडिशनल एसपी प्रेम चन्द्र ने सुसंगत धाराओं में हसनगंज कोतवाल को मुकदमा पंजीकृत करने का दिया आदेश।