मौजूदा सरकार की कार्यशैली की निन्दा करते हुए कहा स्कूल ,कालेज व बाजार सभी बन्द है आम जनता परेशान हैं पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम पर घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा जिससे कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ख़राब हो रही – चन्द्रशेखर आजाद।
आवाज़ –ए– लखनऊ / महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव – उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में बीते 24 नवम्बर को हुई अराजकता को लेकर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मौजूदा सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कि। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेंट के कारण घोर आरजक्ता हुई जिसमें चार नवयुवको को जान से हाथ धोना पड़ा और कई सुरक्षा कर्मी घायल हुए।
पूरे जनपद में भय सा बना है लोग अपने घरों से निकलने में भय महसूस कर रहे। स्कूल,कालेज व बाजार सभी बन्द है आम जनता परेशान हैं पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम पर घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा जिससे कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ख़राब हो रही।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार हर जिले में जिलाधिकारी के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। उन्नाव जनपद से लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अरविंद राजवंशी व जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम , जिला महासचिव यतीन्द्र चौधरी, जिला सचिव शशिवेंद्र गौतम सदर विधानसभा प्रभारी बेचेलाल, मोहान विधानसभा अध्यक्ष रामकिशन रावत, यूथ जिला अध्यक्ष अखिलेश पासी, विधानसभा सभा अध्यक्ष बांगरमऊ सुनील गौतम व भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक आशीष रावत अन्य सभी विधानसभा अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष सहित हजारों पदाधिकारियों समेत जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।