मुख्यमन्त्री स्तर से इसकी जांच हो जाये तो आगे भविष्य में तमाम लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटने से बच जायगा वही बिकास खन्ड पुरवा जनपद उन्नाव,
उन्नाव, पुरवा, मो०अहमद चुनई” उन्नाव सम्भावित भाजपा ब्लाक प्रमुख पद की प्रत्याशी के पुत्र दीपांशु चौधरी के विरुद्ध हाल ही में एक शिकायती पत्र थाना मौरावां जनपद उन्नाव के ग्राम मोती खेड़ा निवासी अरविन्दकुमार पुत्र रामकुमार के द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें उक्त सरकारी अध्यापक दीपांशु चौधरी निर्मल पुत्र सतीश चौधरी नि० ग्राम अटवट थाना बीघापुर ने पीड़ित अरविन्द से बिछिया सी०एच०सी०में वार्डब्वाय की नौकरी लगवाने के नामपर वर्ष 2016 में लाखो रूपया ले लिया था और पैसे एेंठने के बाद पीड़ित को 4 वर्षों तक दौड़ाता रहा आखिर पीड़ित द्वारा,
थाना मौरावां में शिकायती पत्र देने के बाद जब मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई तो उपरोक्त ठगी करने वाले दीपांशु के पैरो तले से जमीन खिसकती नजर आई तो किसी तरह दीपांशु भागकर पीड़ित के घर पहुचां और तत्काल पैसे देकर मामले को रफादफा किया परन्तु यही से मामला खत्म नही हुआ उसने इसके अलावा अन्य लोगों से भी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों स्पया हड़प लिया और दूसरा आडियो जारी हो गया पता चला कि उक्त ठगी का कार्य लखनऊ स्थित एक कार्यालय से चलाता है,
जिसमें उन्नाव जनपद ही नही बनारस ,गोरखपुर,कानपुर,लखनऊ,के तमाम बेरोजगार युवकों को अपने झांसें में लेकर फर्जी कागज देकर उनसे पैसे ऐंठ लेता था बाद में लोगों को पता चलता था कि वह ठगी का शिकार होगये है।इतना ही नही फर्जी एप्वाइंटमेंट लेटर,बाऊंस चेक सहित कई प्रमाण मिलें है इसका प्रमाण जिले के आसीवन थाने के एक दरोगा पुत्र ने एक आडियो किल्पि जारी किया जिसमें उक्त ठग द्वारा आडियो में दरोगा के बेटे को नौकरी दिलाने की बात सुनी जारही है इतना ही नही उसने दरोगा पुत्र को भारत देश की सबसे बड़ी आर्डीनेन्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने की बात कही है इस तरह से उक्त ठग द्वारा ना जाने कितने बेरोज गार नवयुवकों को अपनी ठगी का शिकार बनाया गया यह जांच का विषय है वही क्षेत्र के तमाम लोगों ने दबी जबान से कहा कि यदि मुख्यमन्त्री स्तर से इसकी जांच हो जाये तो आगे भविष्य में तमाम लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटने से बच जायगा वही बिकास खन्ड पुरवा जनपद उन्नाव के कई क्षेत्र पंचायत सदस्य दहशत में है कि क्या भारतीय जनता पार्टी ऐसे लोगों के परिवार के लोगों को ब्लाकप्रमुख का चुनाव लड़ायेगी यह बात किसी के गले नही उतर रही है।