सर्राफा व्यापारी पर हमला लूट का विरोध करने पर मारा हथौड़ा

बुलाकी अड्डा चौराहा तालकटोरा स्थित त्रिवेणी ज्वेलर्स के मालिक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि तालकटोरा रोड पिलर नंबर 12 के सामने शुक्रवार शाम कुछ लोग आए और लूट की कोशिश की विरोध पर हथौड़ा मार दिया बेटे नीतीश का कहना है

 

 

लखनऊ ; बाजार खाला थाने में एक सर्राफा के लूट का विरोध करने पर उस पर हथौड़े से हमला कर दिया गया मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।सराफा व्यापारी सुरेश अग्रवाल ने चार अज्ञात पर खुद पर हमला करने और लूट का आरोप लगाया है बुलाकी अड्डा चौराहा तालकटोरा स्थित त्रिवेणी ज्वेलर्स के मालिक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि तालकटोरा रोड पिलर नंबर 12 के सामने शुक्रवार शाम कुछ लोग आए और लूट की कोशिश की विरोध पर हथौड़ा मार दिया बेटे नीतीश का कहना है

कि उनको ट्रामा सेंटर ले गए ट्रामा सेंटर पर कोई इलाज नहीं हो सका इसके बाद उनको आईकॉन हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका ऑपरेशन हुआ बताया कि 100 नम्बर पर सूचना दी। बाजार खाला थाना की घटना है पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *