बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर रेवती की फिल्म सलाम वेंकी से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वो एक बाहुदर मां का किरदार निभा रही हैं जो अपने बीमार बेटे का सहारा बनी हुईं हैं।
नई दिल्ली, एक्ट्रेस काजोल दो साल बाद बड़ी पर्दे पर रेवती की फिल्म सलाम वेंकी से वापसी कर रही हैं। उनकी ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सलाम वेंकी एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जो एक मां-बेटे की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां दोनों अपने जीवन के एक-एक पल के लिए लड़ते हुए नजर आने वाले हैं।
ये फिल्म एक मां सुजाता और उसके बेटे वेंकी की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है और अपनी जिंदगी के हर पर को जीना चाहता है। फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको फिल्म की कहानी के कुछ अनोखे पल और स्टार कास्ट से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिससे ये इमोशनल कहानी आपके दिल में घर कर सकती है।
ऐसा होगा काजोल का किरदारसलाम वेंकी में सुजाता के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो अपने बीमार बेटे के साथ साये की तरह रहती है और उसकी हर इच्छा को पूरी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अंत में वो अपने बेटे की अंतिम इच्छा को पूरी करने से मना कर देती है, जिससे मां-बेटे के बीच दूरियां आ जाती हैं।
पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी अहाना कुमरासमाल वेंकी में अहाना कुमरा एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जहां वो वेंकी की कहानी को लोगों तक पहुंचाती हुई नजर आ सकती हैं।
ये सितारें भी आएंगे नजरइस इमोशनल ड्रामा फिल्म में कॉजोल और विशाल जेठवा के साथ-साथ अहाना कुमरा, प्रकाश राज, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, रिद्धि कुमार, अनंत महादेवन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
इस दिन रिलीज होगी समाल वेंकीमां-बेटे की जोड़ी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन तमिल की जानी-मानी एक्ट्रेस रेवती ने किया है। ब्लाइव प्रोडक्शन और आरटेक स्टूडियो के बैनर तले बनी सलाम वेंकी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।