लखनऊ में सहायक शिक्षकों ने आरक्षण की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद से मामला एक बार फिर…
लखनऊ, सहायक शिक्षकों ने आरक्षण की मांग को लेकर लखनऊ में प्राथमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए यहां भारी पुलिस बल मौजूद है। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का आदेश आने के बाद से मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर मंत्री आवास पर प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों की मौजूदगी में प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी की गई।