20 से अधिक स्पा सेंटरों पर छापेमारी 40 युवक-युवतियां पकड़े। शहर के घंटाघर जीएनजी माल पार्श्वनाथ प्लाजा में हुई छापेमारी। कई पुलिसकर्मी भी जांच में दायरे में सभी से की जा रही पूछताछ।
सहारनपुर, सहारनपुर शहर में काफी लंबे समय से चल रहे स्पा सेंटरों पर एसपी सिटी ने एक टीम बनाकर छापेमारी की है। खास बात यह है कि स्थानीय थाना पुलिस और चौकी इंचार्ज को इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई। इसी कारण 20 से अधिक स्पा सेंटरों से 40 से अधिक युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय थाना पुलिस और चौकी पुलिस को साथ न लेने पर पुलिसकर्मियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
स्पा सेंटरों की मिली थी शिकायतें
दरअसल, पिछले काफी समय से शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की शिकायत एसएसपी विपिन ताडा को मिल रही थी। यहां पर मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा होने की शिकायत मिल रही थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घंटाघर के करीब छह स्पा सेंटर, जीएनजी माल के चार स्पा सेंटर, पार्श्वनाथ प्लाजा के भी छह से सात स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा भी शहर के दिल्ली रोड और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई है। सभी स्थानों से 40 युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर सदर बाजार थाने पर रखा गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
कई स्पा सेंटर से फरार हुए मालिक
कई स्पा सेंटर के मालिक मौके से फरार हो गए तो कई ने अपने मैनेजर बैठाए हुए थे। अब पुलिस पता लगा रही है कि स्पा सेंटर चलाने वाले मालिक जो कभी स्पा सेंटरों पर आते ही नहीं थे, वह कहां के हैं और कौन हैं।
नेताओं और पुलिस का संरक्षण
अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि कुछ स्पा सेंटरों को नेताओं, पत्रकारों और स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त था। हालांकि कोई बड़ा नेता नहीं है। सभी छोटे नेता हैं। एसपी सिटी ने बताया कि अभी जांच चल रही है। यदि जांच में जिस्मफरोशी का धंधा स्पष्ट हो जाता है तो स्पा सेंटर चलाने वाले, वहां पर काम करने वाले, संरक्षण देने वालों के खिलाफ सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।