बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने पत्रकार वार्ता में की घोषणा। चुनाव के लिए अपना प्रचार-प्रसार कर सकती हैं खदीजा मसूद। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. काजी रशीद मसूद के पुत्र की पत्नी हैं खदीजा मसूद।
सहारनपुर, नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक समीकरण जमीन पर उतरने लगे हैं। बसपा में आए काजी घराने के इमरान मसूद अब निकाय चुनाव में नए तरीके से किस्मत आजमाने उतरेंगे। यानी, चुनाव में वह स्वयं या पत्नी को नहीं, बल्कि अपनी भाभी और पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद की पुत्रवधू खदीजा मसूद को बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ाएंगे। दिसंबर माह में महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित होते ही बसपा ने इमरान मसूद की पत्नी सायमा को प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन अब परिवार ने निर्णय बदल लिया।
खदीजा मसूद के नाम की घोषणाबसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने मंगलवार को इमरान मसूद के मेघ छप्पर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सहारनपुर नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर शाजान मसूद की पत्नी खदीजा मसूद के नाम की घोषणा की है। बसपा में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर राईन ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। इस घोषणा के बाद घोषित प्रत्याशी अपना प्रचार प्रसार कर सकती हैं।
इमरान मसूद बोले-नगर निगम में सबकुछ नीला ही होगाबसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद ने कहा कि इस बार नगर निगम में सब कुछ नीला ही होगा। वार्ता के दौरान उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष व कोआर्डिनेटर नरेश गौतम, बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक इमरान मसूद, जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, विवेककांत, इमरान प्रमुख, शाजान मसूद, शायान मसूद, डा. रागिब अंजुम आदि मौजूद रहे।
कौन हैं खदीजा मसूद
खदीजा मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. काजी रशीद मसूद के पुत्र शाजान मसूद की पत्नी हैं। खदीजा पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखती हैं। राजनीतिक लिहाज से देखा जाए तो मसूद परिवार के पुरुष पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि गंगोह नगर पालिका में रहने वाले इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद की पत्नी शाजिया मसूद एक बार वार्ड सभासद का चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वह राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं। यह पहला मौका होगा जब महापौर पद पर मसूद परिवार की कोई महिला राजनीति में उतरेगी।