सांसद रामजीलाल सुमन की आपत्तिजनक टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज में आक्रोश।

मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी हसनगंज कार्यालय में विजय कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग अपनी सुरक्षा हेतु क्षत्रियों की तलवार रखने की सरकार से मंजूरी देने की रखी माग।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता – महेन्द्र कुमार 

हसनगंज उन्नाव समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा क्षत्रिय वीर योद्धा राणा सांगा जी को “गद्दार” कहने और संपूर्ण क्षत्रिय समाज को अपमानित करने वाले बयान पर भारी आक्रोश फैल गया है। अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश सिंह कहारवार के नेतृत्व में तहसील हसनगंज, उन्नाव के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने इसे क्षत्रिय समाज का सीधा अपमान और समाज को उकसाने की साजिश करार दिया है। महासभा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षत्रिय समाज सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। समाज के प्रमुख नेताओं ने इसे देश के वीर योद्धाओं और राष्ट्रभक्तों का अपमान बताते हुए, संबंधित बयान की निंदा की है और सरकार से तत्काल सुरक्षा हेतु क्षत्रियों को तलवार रखने का कानून बनाए क्षेत्रीय सुरक्षा संज्ञान लेने की मांग की है। मौके पर संगठन के आधा सैकड़ा लोग रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *