सोने और चांदी की कीमतें गुरुवार को तेजी से बढ़ीं। इनमें आज भी तेजी जारी रही। सोना साढ़े तीन महीने और चांदी छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। खरीदने से पहले आप भी रेट पता कर लें।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : अमेरिकी नौकरियों की रिपोर्ट के आंकड़ों को देखते हुए शुक्रवार को सोने की कीमतों में शुरुआती गिरावट के बाद तेजी आ गई। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 31 रुपये की तेजी के साथ 53,924 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी की डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 16,744 लॉट के कारोबार में 31 रुपये या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 53,924 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। कारोबारियों ने कहा कि बाजार में ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,814.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
गिरावट के बाद बढ़ा सोने का रेटशुक्रवार सुबह सोना वायदा बाजार में 0.13% या 68 रुपये की गिरावट के साथ 53,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा 65,415 रुपये प्रति किलो रही और इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था, लेकिन दोपहर तक इनकी कीमतें परिवर्तित हो गईं। आपको बता दें कि अंतरराष्टीय बाजार में सोने को मुद्रास्फीति के खिलाफ एक बचाव के रूप में देखा जाता है।
चांदी का भाव भी चढ़ामजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों का वॉल्यूम बढ़ा दिया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 492 रुपये बढ़कर 65,901 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 492 रुपये या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,901 रुपये प्रति किग्रा हो गया, जिसमें 19,786 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
चांदी कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गई।
अमेरिकी डॉलर सूचकांक में गिरावट, कच्चे तेल की ऊंची कीमतें और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में कमी, ये सभी सोने और चांदी के बाजारों को बढ़ावा दे रहे हैं।
सर्राफा बाजार में रेटमजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 473 रुपये बढ़कर 54,195 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 53,722 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,216 रुपये की तेजी के साथ 66,064 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि मुद्रास्फीति के नीचे आने के संकेत, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और सोने की अच्छी मांग से घरेलू सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,801.25 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी की कीमत 22.73 डॉलर प्रति औंस थी।
कहां सबसे सस्ता है सोना
गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमत इस तरह हैं-
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 53,780 रुपये है।
मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 53,730 पर बिक रहा है।
लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 53,730 रुपये है।
जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 53,780 रुपये में बिक रहा है।
पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 53,730 रुपये है।
बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम 53,730 रुपये का है।
कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 53,730 रुपये है।