सावधान! साइबर जालसाज फर्जी वेबसाइट बनाकर दे रहे नकली गोल्ड प्लेटेड मोबाइल

वर्तु समेत कई ब्रांडेड कंपन‍ियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे साइबर जालसाज। मुंबई और हरियाणा का गिरोह सक्रिय लखनऊ में ही डाक्टर समेत कई लोगों को बना चुके हैं शिकार।

 

लखनऊ । वर्तु समेत कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से गोल्ड प्लेटेड मोबाइल, कीमती घड़ियां बेचने के नाम पर साइबर जालसाज इन दिनों ठगी कर रहे हैं। जालसाज ब्रांडेड कंपनी के नाम की स्पैलिंग बदलकर फर्जी वेबसाइट बनाते हैं। ऐसी फर्जी वेबसाइट को क्लिक करते ही लोग जाल में फंस जाते हैं। बीते दिनों साइबर क्राइम सेल की टीम ने मुंबई से इस गैंग के एक शातिर को पकड़ा था। उनके पास से नकली गोल्ड प्लेटेड मोबाइल और घड़ियां बरामद की थी।

जानकीपुरम के डाक्टर हुए थे गिरोह के शिकार : साइबर क्राइम सेल के प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुंबई के बोरिवली का रहने वाला मोनिस पुर्सनानी है। उसने जानकीपुरम में रहने वाले डा. राजेश कुमार गुप्ता से ठगी की थी। डा. राजेश वर्तु कंपनी का मोबाइल खरीदना चाह रहे ते। उन्होंने फरवरी 2021 में गूगल पर सर्च किया। जिससे उन्हें WWW.vertuindiaonline.com वेबसाइट मिली। उस पर एक मोबाइल नंबर पड़ा था।

 

नंबर पर डा. ने फोन किया तो फोन मोनिस पुर्सनानी ने रिसीव किया। उसने खुद को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताया। वेबसाइट से ही उसने लिंक भेजकर डा. राजेश को मोबाइल और घड़ियों की फोटो भेजी थी। डा. राजेश ने 62 हजार रुपये में मोबाइल बुक कराया। जबकि उसकी कीमत करीब दो लाख रुपये थी। बुकिंग के बाद उसकी स्लिप मेल से कंपनी द्वारा भेजी गई। एक हफ्ते बाद भी डिलीवरी नहीं मिली। फिर कोविड के कारण लाकडाउन का हवाला देते हुए कंपनी ने डिलीवरी नहीं दी। लाकडाउन खुलने पर वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर फोन कर शिकायत की गई तो फोन नहीं मिला। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर मुकदम दर्ज किया गया है।

अधिकतर दक्षिण भारत के लोग रखते हैं ऐसे मोबाइल और घड़ियां : साइबर एक्सपर्ट फिरोज बदर ने बताया कि वर्तु कंपनी के ओरिजनल मोबाइल और घड़ियां गोल्ड प्लेटेड होती हैं। इसलिए इनकी कीमत महंगी होती है। यह मोबाइल दक्षिण भारत के लोग अथवा काफी शौकीन लोग रखते हैं, क्योंकि मोबाइल महंगे होते हैं।

 

  • इन बातों का रखें ध्यान
  • हमेशा वेबसाइट की स्पैलिंग देखकर गूगल पर सही सर्च करें
  • वेबसाइट के एचटीपीपीएस और लाक सिक्योर साइट पर लगा होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *