सिपाही की करंट लगने से मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

बुधवार की सुबह नहाने के बाद थाना औरास के बैरक में जूट का बोरा फैला रहे थे। इसी दौरान एलटी लाइन की चपेट में आ गए और करंट से गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही बैरक में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी तुरंत उन्हें सीएचसी औरास ले गए , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता / महेन्द्र कुमार

औरास उन्नाव यूपी पुलिस के जवान हरेंद्र सिंह (45) की उन्नाव में करंट लगने से मौत हो गई। हरेंद्र 2019 में फौज से रिटायर होकर पुलिस बल में शामिल हुए थे। बुधवार की सुबह नहाने के बाद थाना औरास के बैरक में जूट का बोरा फैला रहे थे। इसी दौरान एलटी लाइन की चपेट में आ गए और करंट से गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते ही बैरक में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी तुरंत उन्हें सीएचसी औरास ले गए , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ , अरविंद चौरसिया, मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सूचना देने के साथ ही मामले की जांच शुरू की। बता दे कि हरेंद्र आगरा के थाना खंदौली के ग्राम मल्लपुर के निवासी थे और उनकी यह तीसरी पोस्टिंग थी। इससे पहले वे थाना अचलगंज और थाना बीघापुर में भी तैनात रहे थे। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *