सीएम योगी आदित्यनाथ की दो टूक – धार्मिक आयोजन में माहौल खराब होने पर हर स्तर पर तय होगी जवाबदेही

ईद के साथ ही अक्षय तृतीय को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला तथा पुलिस प्रशासन की तैयारी को परखा। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया किबिना विधिवत अनुमति के किसी भी स्थान पर कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस न निकाली जाए

 

लखनऊ । धार्मिक जुलूस तथा धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर को लेकर कई राज्यों में मचे बवाल के बीच सीएम योगी आदितत्यनाथ ने प्रदेश में आने वाले त्यौहार को देखते हुए अपनी तैयारी मुस्तैद कर ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक में सभी की जिम्मेदारी भी तय की है।

ईद के साथ ही अक्षय तृतीय को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला तथा पुलिस प्रशासन की तैयारी को परखा। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया किबिना विधिवत अनुमति के किसी भी स्थान पर कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस न निकाली जाए। इसकी अनुमति देने से पहले सभी आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। इसमें भी किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए। अगर कहीं पर भी माहौल खराब हुआ तो हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पूर्व से अनुमति से लगे लाउडस्पीकर चल सकते हैं, लेकिन आवाज बाहर न आए। इसके साथ ही अब धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर अब नहीं लग पाएंगे। उत्तर प्रदेश में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है। प्रदेश में पहले से जिस धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगा है, वहां पर उसका प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी तय किया जाना चाहिए कि उसकी आवाज धार्मिक स्थल परिसर के बाहर ना आए। लाउडस्पीकर की आवाज से अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। अब कहीं पर भी जिला तथा पुलिस प्रशासन नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति ना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *