सीएसके के खिलाफ प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगा राजस्थान

इस सीजन में राजस्थान ने अब तक 13 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं सीएसके 8 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क।  संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रायल्स मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर एम एस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी। इस मैच में राजस्थान का लक्ष्य सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करके प्लेआफ में जगह पक्की करने पर होगी। वहीं सीएसके का ये आखिरी लीग मैच होगा जिसमें धौनी की टीम जीत दर्ज करते हुए इस सीजन में सुखद समाप्ती करना चाहेगी। सीएसके का प्लेआफ में पहुंचने का सपना पहले ही टूट चुका है। इस सीजन में राजस्थान ने अब तक 13 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं सीएसके ने 13 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंक के साथ ये टीम नौवें स्थान पर है।

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कानवे, राबिन उथप्पा, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायुडू, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककाय।

 

राजस्थान की टूर्नामेंट में सफलता का ज्यादातर श्रेय बटलर द्वारा दिलाई गई शानदार शुरुआत और युजवेंद्रा सिंह चहल के 24 विकेट को ही दिया जाएगा। बटलर तीन शतक और इतने ही अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अपने ज्यादातर रन टूर्नामेंट के शुरुआती हाफ में बनाए। चहल ने गेंदबाजी में अपनी लय बरकरार रखी है, लेकिन बटलर की बात करें तो उनकी फार्म में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन प्लेआफ से पहले अंतिम लीग मैच उनके लिए वापसी करने का आदर्श समय होगा। राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ में से एक कहा जा सकता है जिसमें चहल (24 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (10 विकेट) की स्पिन जोड़ी ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। प्रसिद्ध कृष्णा (15 विकेट) ने भी ज्यादातर दिन धारधार गेंदबाजी की है और ट्रेंट बोल्ट (12 विकेट) की गेंदों को खेलना भी किसी भी शीर्षक्रम के लिए मुश्किल हो जाता है।

 

वहीं सीएसके के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी जैसे महेंद्र सिंह धौनी (206), अंबाती रायडू (271) और राबिन उथप्पा (230) इस आइपीएल सत्र में अच्छा नहीं कर सके जो टीम की सबसे बड़ी विफलता रही है। सीएसके की गेंदबाजी में मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह और बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर माथिशा पाथिराना अंतिम मुकाबले में अपनी धार दिखाना चाहेंगे, लेकिन टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में खराब बल्लेबाजी के कारण टीम का मनोबल गिरा हुआ है। पाथिराना का गेंदबाजी एक्शन लसित मलिंगा के एक्शन की तरह ही दिखता है। उन्होंने धौनी को प्रभावित किया लेकिन अभी काम किया जाना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *