ग्रामीणों ने तालाब को अवैध कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार, एसडीएम रामदेव निषाद ने दिया आश्वासन कहा तालाब पर अवैध कब्जे का मामला संज्ञान में आया है जो भी दोषी हैं उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव- संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें कुल 187 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
औरास थाना क्षेत्र मिर्जापुर अजिगांव निवासी, रामू, कैलाश, जगदीश, नरेश, कल्लू, गुड्डन, मकुनी सहित बीस से अधिक ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के बाहर तालाब है जिसे गांव के ही, दयाराम यादव, हरिनाम, गुरदीन यादव, आदि लोगों ने कूड़ा व मिट्टी डालकर कब्जा कर रहे हैं, जिसकी शिकायत दो बार से संपूर्ण समाधान दिवस में कर चुके हैं लेकिन लेखपाल जांच करने मौके पर नहीं गए, जिसपर एसडीएम ने लेखपाल से जांच रिपोर्ट तलब की थी। वहीं लेखपाल नवीन ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज है जल्द दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीण तालाब को अतिशीघ्र कब्जा मुक्त कराने की बात पर अड़े हुए हैं। कुल 187 प्रार्थना पत्र में राजस्व 97, पुलिस 32, विकास 21 पूर्ति विभाग 13 अन्य 24 मामले सामने आए। जिनमें राजस्व से संबंधित 11 मामलों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर एएसपी प्रेमचन्द्र एसडीएम रामदेव निषाद, क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह, तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत मिर्जापुर अजिगांव में तालाब पर अवैध कब्जे के मामले में उपजिलाधिकारी हसनगंज ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है जो भी दोषी हैं उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।