नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के मरेली गांव में मंगलवार रात ससस्त्र बदमाशों ने हायर सेकेंडरी स्कूल में डाका डाल कर दो लाख रुपये कैश लूट लिया है। विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग प्रबंधक पर धारदार हथियार से वारकर उसे लहूलुहान कर दिया।
सीतापुर, नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के मरेली गांव में मंगलवार रात ससस्त्र बदमाशों ने हायर सेकेंडरी स्कूल में डाका डाल कर दो लाख रुपये कैश लूट लिया है। विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग प्रबंधक पर धारदार हथियार से वारकर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल विद्यालय प्रबंधक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मरेली गांव के बाहर महर्षि परशुराम हायर सेकंडरी विद्यालय है। इस विद्यालय में प्रबंधक स्वामी प्रसाद पिछले कई वर्षों से निवास भी करते थे। अन्य दिनों की तरह ही वह मंगलवार रात को भी विद्यालय कैंपस में बाहर बरामदे में सो रहे थे। इसी बीच पूरब दिशा की ओर से बाउंड्री कूदकर कई ससस्त्र बदमाश स्कूल में घुस आए। बदमाशों ने सो रहे प्रबंधक गोविंद स्वामी को जगाया। रुपये मांगे, कुछ न बोलने पर बदमाशों ने गोविंद प्रसाद की पिटाई की। शोरगुल करने पर उन पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। गोविंद प्रसाद के सिर में कई जगह घाव हो गए हैं। सिर पर चोट होने से बुजुर्ग गोविंद प्रसाद विद्यालय के बरामदे में ही बेहोशी हालत में पड़े थे। सुबह दिन चढ़ने पर भी स्कूल का गेट नहीं खुलने पर कुछ ग्रामीणों ने खटखटाया।कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर कुछ ग्रामीण बाउंड्री कूदकर स्कूल के अंदर दाखिल हुए तो देखा बरामदे में 72 वर्षीय बुजुर्ग प्रबंधक गोविंद प्रसाद खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़े थे। ग्रामीणों को वारदात के संबंध में समझने में देर नहीं लगी। उन्होंने तुरंत थाने पर खबर की और बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने को एंबुलेंस को कॉल की। कुछ ही देर में मौके पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंचे। उधर, एंबुलेंस भी आ चुकी थी तो ग्रामीणों ने बुजुर्ग गोविंद प्रसाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
तीन अलमारी तोड़ लूट ले गए कैश व अभिलेख: महर्षि परशुराम हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वह मिश्रित में रहते हैं। बाबा जी (गोविंद प्रसाद) पिछले 40 वर्षों से स्कूल में ही रह रहे हैं। बताया सशस्त्र बदमाश स्कूल में रखी तीन अलमारियां के ताले तोड़े हैं। इनमें रखा कैश और अभिलेख लूट ले गए हैं। बताया बाबा जी अविवाहित हैं, वह संत हैं। वह हर रोज सुबह चार बजे जग जाते हैं और स्कूल का गेट खोल देते हैं। आज बुधवार सुबह गेट नहीं खुला तो ग्रामीण बाउंड्री कूदकर अंदर गए थे, जहां बाबा को लहूलुहान अवस्था में पाया।
10 हजार के सिक्के समेत दो लाख रुपये लूटने का आरोप: जिला अस्पताल में भर्ती गोविंद प्रसाद के साथ मौजूद चचेरे नाती मोहित मिश्र ने बताया, उसके नाना की हालत गंभीर है। उसने बताया कि उसके नाना मंगलवार को नैमिष में इंडियन बैंक शाखा से 35 हजार रुपये निकाल कर लाए थे। इसके अलावा उसका छोटा भाई सुशांत मित्र भी स्कूल में ही नाना के साथ रहता है। यहीं वह रहकर थोक मसाले का काम करता है। उसके पैसे भी स्कूल की अलमारी में रखे थे। मोहित मिश्र के भी रुपये रखे थे। 10 हजार रुपये के सिक्के रखे थे। इस तरह कुल मिलाकर दो लाख रुपये कैश बदमाश लूट ले गए हैं।
घटना संदिग्ध, संपत्ति विवाद का है मामला : थानाध्यक्ष
नैमिषारण्य थानाध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि पूरे मामले की उन्होंने जांच की है। प्रारंभिक जांच में घटना पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत हो रही है। कई लोगों से बातचीत और पूछताछ में मामला संपत्ति विवाद का पुष्ट हो रहा है। बाबाजी मंगलवार को बैंक से 36 हजार रुपये निकाल कर लाए थे, जो चोरी हुए हैं। चोरी के आरोप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र त्रिपाठी ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है।